'Pyaar Ka Punchnama 2' एक्ट्रेस ने पूल में लगाए सिटअप्स, साथ ही दी चेतावनी- देखें वीडियो

'प्यार का पंचनामा 2' फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने हाल ही में पूल में बैठकर वर्कआउट किया है जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सोनाली सहगल का पूल वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने 'प्यार का पंचनामा 2' फिल्म से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. सोनाली फिल्मों में भले ही कम क्यों ना नजर आती हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर अपने एक से एक ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और फैंस भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में उनके शेयर किए गए वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. यूजर्स उनके ये शानदार वीडियो देखते थक नहीं रहे हैं. 

पूल में लगाए सेटअप्स
सोनाली सहगल ने हाल ही में बेहद ही ग्लैमस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाली पूल में बैठी सिटअप्स कर रही हैं. सोनाली के चाहने वाले उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. वीडियो के शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा- 'स्ट्रांग कोर चाहते हैं ? तो इसे ट्राई करें! चेतावनी- यह आसान नहीं है' 

Advertisement

इस प्रोजेक्ट्स पर कर चुकी हैं काम 
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली सहगल ने साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'वेडिंग पुलाव' जैसी कई फिल्में में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. सोनाली को आखिरी बार 'जय मम्मी दी' में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में ASI Santosh Singh की हत्या के मुख्य आरोपी का Encounter
Topics mentioned in this article