‘कच्चा बादाम’ के बाद अब तमिल गाने पर पीवी संधु ने बनाई रील तो फैंस बोले – 'मल्टी टैलेंटेड'

पीवी सिंधु ने एक नया डांस रील शेयर की है, जिसमें वह एक तमिल गाने पर मस्ती में डांस करती दिख रही हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने यह वीडियो किसी विदेशी लोकेशन पर शूट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
तमिल गाने पर डांस करती हुई पीवी संधु
नई दिल्ली:

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और डांस रील बनाकर शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस को उनके डांस रील्स काफी पसंद आते हैं. अब उन्होंने एक नया डांस रील शेयर किया है, जिसमें वह एक तमिल गाने पर मस्ती के साथ डांस करती दिख रही हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने यह वीडियो किसी विदेशी लोकेशन पर शूट किया है. इस वीडियो में वह टॉप और जिंस के साथ स्पोर्ट्स शूज में नजर आ रही हैं.

उनका यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को उनके डांस करने का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. फैंस ने इस वीडियो पर काफी कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा है, मुझे पसंद आया तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है – मल्टी टैलेंटेड. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में पी वी संधु ने 'कच्चा बादाम'  पर भी डांस रील शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया. उन्होंने भुबन बड्याकर के गाने पर डांस करते हुए वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Advertisement
Advertisement

इन दिनों कच्चा बादाम इंटरनेट पर सबसे ट्रेंडी गानों में से एक है. खास बात यह है कि सिंधु भी गाने पर इंस्टाग्राम रील करने से खुद को रोक नहीं पाईं और इस पर थिरकते हुए वीडियो बना दिया.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case: Dubai से सोना लाना कितना आसान है? Rules And Limits Explained!