पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान से मिलने की जताई इच्छा, बोले- हम कब मिलेंगे सर

पठान यानी शाहरुख खान से मिलने की पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने मिलने की इच्छा जाहिर की है. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे को वह कई बार देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं अल्लू अर्जुन
नई दिल्ली:

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 के साथ बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी बीच उनके शाहरुख खान की फिल्म जवान में कैमियो करने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसके बाद फैंस दोनों को साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फैंस ही नहीं अल्लू अर्जुन भी पठान यानी शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख खान से मिलने ही नहीं बल्कि उनकी हिट फिल्म डीडीएलजे की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर को शाहरुख खान से मिलने की ख्वाहिश करते हुए देखा जा सकता है. इंटरव्यू लेने वाले होस्ट ने जब शाहरुख खान का नाम लिया तो अल्लू अर्जुन कहते हैं हम कब मिलेंगे सर. मैं उनसे कभी ना कभी मिलना चाहता हूं. इस पर होस्ट कहते हैं कि आप अब तक शाहरुख खान से नहीं मिले हैं तो पुष्पा स्टार कहते हैं, हांजी मैं अभी तक नहीं मिला हूं. लेकिन मुझे उनकी फिल्म डीडीएलजे काफी पसंद है और मैं उस फिल्म को कई बार देख चुका हूं. 

इससे पहले अल्लू अर्जुन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने रिमेक बनाने को लेकर अपनी बात कहते हुए नजर आए थे. दरअसल, वीडियो में पुष्पा स्टार ने रिमेक में काम ना करने को लेकर अपना डर जाहिर किया था. गौरतलब हो कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, अल्लू अर्जुन की साउथ फिल्म का रिमेक है. 

बता दें, अल्लू अर्जुन इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान में कैमियो करने के चलते सुर्खियों में हैं. केवल पुष्पा स्टार ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के भी फिल्म में कैमियो करने की चर्चा है. हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi-Xi Jinping Meeting: PM मोदी की China Visit से Delhi-Beijing संबंधों को मिलेगी नई दिशा