रश्मिका मंदाना और साउथ स्टार विजय को लेकर काफी समय से खबर आ रही थी कि उन्होंने साथ में फिल्म साइन की है. हालांकि 2018 में भी खबर आई थी कि रश्मिका ने थलपति विजय और एटली के साथ एक फिल्म साइन की है रश्मिका ने इस बारे में लिखा है- आप में से बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं विजय सर और एटली सर की फिल्म का हिस्सा हूं, मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा. मैं आप सभी से इस तरह का समर्थन देखकर अभिभूत हूं. मैं निश्चित रूप से जल्द ही उनके साथ काम करूंगी. मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं.
रश्मिका ने थलपति विजय के साथ फिल्म के मुहूर्त से कुछ फोटो भी शेयर की हैं. एक फोटो में रश्मिका मंदाना फिल्म 'थलापति 66' के मुहूर्त पर विजय की नजर उतारती दिखाई दे रही हैं. फैंस को दोनों की ये फोटो खूब पसंद आ रही है. रश्मिका ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा वह सालों से विजय को देख रही थीं और अब उनके साथ एक्टिंग करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. रश्मिका और विजय ने सेट पर टीम के लोगों के सात पूजा की. साथ ही उन्होंने एक साथ फोटो के लिए पोज भी दिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. अमिताभ बच्चन के साथ भी उनका एक फिल्म है.
ये भी देखें : दीपिका पादुकोण व्हाइट आउटफिट में आईं नजर, खुशी-खुशी पैपराजी को दिया पोज