अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' अब हिंदी में होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

अल्लू अर्जुन की फिल्म तेलुगु एक्शन 'थ्रिलर पुष्पा: द राइज- भाग 1' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो चुकी है. अब इस दिन फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमेजन प्राइम वीडियो पर अब हिंदी में भी रिलीज होगी 'पुष्पा'
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन एक्शन थ्रिलर 'पुष्पा: द राइज- पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है. सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं. इस फिल्म से फहद फासिल ने तेलुगू सिनेमा में कदम रखा है. फिल्म का प्रीमियर 7 जनवरी को प्राइम वीडियो पर हुआ. यह फिल्म तेलुगू तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध थी. लेकिन अब इसकी हिंदी रिलीज का भी ऐलान हो गया है. फिल्म 14 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखी जा सकेगी. इस तरह हिंदी दर्शकों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है. 

फिल्म में अपने रोल के बारे में बात अल्लू अर्जुन ने बताया, 'जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, वह मुझे तुरंत सही लगा. एक अनजान व्यक्ति के ऊपर उठने की कहानी सुनने में अटपटी लग सकती है, लेकिन जिस तरह से उसकी यात्रा को फिल्म में प्रस्तुत किया गया है, इस चरित्र में कई परतें और बारीकियां जोड़ी गई हैं. मैंने इस तरह रोल अपने करियर में नहीं किया है. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और पूरी तरह रोमांचित हूं कि यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के साथ दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी.'

Advertisement
Advertisement

'पुष्पा' की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कहा, 'कई महीनों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण का फल उस समय मिल गया, जब मैंने दर्शकों को फिल्म की इतनी प्रशंसा करते हुए देखा है. अल्लू अर्जुन और फहद फ़ासिल जैसे अभिनेताओं के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही खास रहा है.'

तेलुगु सिनेमा में अपनी पहली फिल्म फहद फासिल ने कहा, 'पुष्पा मेरे लिए तेलुगु फिल्म उद्योग में एक शानदार शुरुआत साबित हुई है. जिस तरह से मेरे चरित्र को आकार दिया गया है. हर फैक्टर को कहानी में गहरे रूप से बुना गया है. मुझे इस तरह की विशिष्ट भूमिका के लिए तैयारी करना बहुत पसंद है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान