पुष्पा के फैन निकले दूल्हा-दुल्हन, अपनी शादी में सामी गाने पर जमकर किया डांस- देखें वीडियो

वायरल वीडियो में दुल्हन एकदम पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना जैसे डांस स्टेप करती हैं.वह कुछ देर डांस करती हैं और उसके बाद वह दूल्हे को भी डांस करने के लिए ले आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दूल्हा-दुल्हन ने पुष्पा के सॉन्ग पर किया डांस
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का जादू तो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां पुष्पा 2 (Pushpa) को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं, वहीं दूल्हा-दुल्हनों पर फिल्म के गानों का जादू भी बदस्तूर कायम है. वह शादी पर न सिर्फ इन गानों को बजा रहे हैं, बल्कि वह इन पर जमकर डांस भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें दुल्हन (Bride) पुष्पा फिल्म के सामी सामी (Saami Saami) सॉन्ग पर जमकर डांस कर रही है. पहले यह दुल्हन डांस करती है और दूल्हा (Groom) उसे देख रहा होता है.

दूल्हा-दुल्हन का सामी सामी पर डांस डियो

दुल्हन एकदम पुष्पा की श्रीवल्ली (Srivalli) रश्मिका मंदाना जैसे डांस स्टेप करती हैं.वह कुछ देर डांस करती हैं और उसके बाद वह दूल्हे को भी डांस करने के लिए ले आती हैं. बाद में दूल्हा और दुल्हन को मस्ती में पुष्पा के गाने सामी सामी पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनके डांस स्टेप काफी कमाल के हैं और वह इस तरह अपनी जिंदगी के इस खास पल को और भी खास बना रहे हैं. इन दोनों का यह वीडियो खूब (Viral Video) देखा जा रहा है. 

पुष्पा का सामी सामी मचा चुका है धूम

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा के सॉन्ग सामी सामी (Saami Saami) को मोनिका यादव ने गाया है, जिसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने जमकर डांस किया है. इस सॉन्ग के लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक देवी श्रीप्रसाद का है. 'सामी सामी' सॉन्ग को यूट्यूब पर 17 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसमें रश्मिका मंदाना के हुक स्टेप को खूब पसंद भी किया गया था. रश्मिका ने 2016 में 'किरिक पार्टी' फिल्म से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने 2018 में 'चलो' से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में करियर का आगाज किया. रश्मिका की सुपरहिट फिल्मों में 'गीत गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' शामिल है. रश्मिका मंदाना 'मिशन मजनूं' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

इसे भी देखें : सितारों से भरा आसमान: नोरा फतेही, श्रुति हासन और अन्य कई

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’