इस लड़की ने गली क्रिकेट में लगाए ऐसे चौके-छक्के, वीडियो देख भूल जाएंगे सचिन, विराट और रोहित की बल्लेबाजी

अगर आपने इस वीडियो में इस लड़की को गली क्रिकेट में चौके-छक्के लगाते हुए देख लिया तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भूल जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस लड़की बल्लेबाजी दिग्गज खिलाड़ियों को कर देगी हैरान

बॉलीवुड और क्रिकेट का आपस में गहरा नाता है. क्रिकेटरों की लाइफ में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस आई हैं और फिल्मों की बात करें तो क्रिकेट पर यहां ढेरों फिल्में बनी है. ऐसी ही एक फिल्म थी जिसमें हीरोइन स्टेट क्रिकेट प्लेयर है. इस फिल्म में लड़की गली क्रिकेट में ऐसे चौके छक्के मारती है कि उसे कम आंकने वालों के मुंह खुले रह जाते हैं. साउथ की इस फिल्म का ये सीन इस फिल्म की जान कहा जाता है. लड़की जब चौके छक्के मारती है तो उसे देखकर लोग विराट और सचिन की बल्लेबाजी भी भूल जाते हैं.

यहां बात हो रही है साउथ की सुपरहिट मूवी डियर कॉमरेड की. इस मूवी में विजय देवराकोंडा और पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की खूबसूरत जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. दोनों की शानदार केमेस्ट्री ने तहलका मचा दिया था. फिल्म बॉबी और लिली की प्रेम कहानी पर बेस्ड है. बॉबी एक जोशीला लेकिन उग्र नौजवान है जो कॉलेज की राजनीति में काफी एक्टिव है. लिली उसके पड़ोस में आती है और वो क्रिकेट की स्टेट प्लेयर है. एक गली क्रिकेट के दौरान जब लिली बॉबी की टीम की मदद करती है और चौके छक्के मारती है तो उसी पल बॉबी को लिली से प्यार हो जाता है. लेकिन गुस्सैल स्वभाव का बॉबी अपने गुस्से की वजह से लिली को खुद से दूर कर देता है.

बता दें कि ये फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट हुई थी. पहले इसे तेलुगु में रिलीज किया गया और जब ये हिट हुई तो बाद में इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब करके रिलीज किया गया था. कहा जाता है कि यही वो फिल्म थी जिसके बाद रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा को करियर की लाइमलाइट मिली थी. इस जोड़ी ने डियर कॉमरेड से पहले फिल्म गीता गोविंदम में भी काम किया है. ये फिल्म भी काफी पसंद की गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP को Prashant Kishor और Owaisi जिताएंगे? | Bihar Politics | Bole Bihar