पुष्पा के एसपी भंवर सिंह की लेटेस्ट फिल्म 150 करोड़ के पार, दिया दो टूक जवाब- पुष्पा से मुझे कोई फायदा नहीं हुआ

पुष्पा साल 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म में फहाद फाजिल ने अल्लू अर्जुन को टक्कर दी थी. एसपी भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया था. अब फहाद ने दो टूक कह दिया है कि उन्हें फिल्म से कोई फायदा नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा के एक्टर फहाद फाजिल ने कही यह बात
नई दिल्ली:

पुष्पा ऐसी फिल्म है जिसने अल्लू अर्जुन को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. अब पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. लेकिन आप जानते हैं फिल्म में एसपी भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाने वाले फहाद फाजिल ने अपने इंटरव्यू में दो टूक कहा है कि उन्हें इस फिल्म से कोई फायदा नहीं हुआ है. जी हां, एकदम सही पढ़ा आपने. फहाद फाजिल मलयलाम सिनेमा के शानदार एक्टर्स में आते हैं और उनकी फिल्में फैन्स को खूब पसंद भी आती है. इसकी ताजा मिसाल उनकी फिल्म आवेशम है. इस मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और सुपरहिट हो गई है.

फहाद फाजिल ने फिल्म कम्पेनियन को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं लगता कि पुष्पा से मुझे कोई फायदा हुआ है. मैं सुकुमार सर को यह बता चुका हूं. मुझे इसे छिपाने की जरूरत नहीं है. मुझे ईमानदार रहना है. मैं यहा अपना काम कर रहा हूं. किसी का कोई अपमान नहीं. पुष्पा के बाद लोग मुझसे जादू की उम्मीद करते हैं...नहीं. यह सुकुमार सर के लिए सहयोग और प्यार है. मेरा काम मलयालम सिनेमा में है. बहुत स्पष्ट रूप से, मैं वहीं काम कर रहा हूं. तो, यह बहुत रोमांचक है. मेरे लिए, मुझे विश्वास नहीं है कि पुष्पा मुझे बदल देगी या यह मुझे कहीं ओर ले जाएगी...नहीं, मैं ऐसा नहीं मानता.'

फहाद फाजिल की लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो यह मलयालम फिल्म आवेशम है. आवेशम ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दिलचस्प यह है कि फिल्म ने अपने बजट का पांच गुना कमाया है. फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया गया है.ये फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई था. सिल्वरस्क्रीन के बाद अब एक्शन और कॉमेडी से सजी आवेशम को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी