पटना के गांधी मैदान में इस दिन लॉन्च होगा 'पुष्पा 2' का ट्रेलर, मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

ट्रेलर लॉन्च के लिए सिर्फ तीन दिन बाकी हैं, और पूरे शहर में जोश और उत्साह का माहौल बन चुका है. पुष्पा फ्रेंचाइजी के फैंस अगली कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना में लॉन्च होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर
नई दिल्ली:

पटना में इस साल का सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है, जहां 17 नवंबर को पुष्पा 2: द रूल का मच अवेटेड ट्रेलर लॉन्च होगा. ये ग्रैंड इवेंट गांधी मैदान में गंगा किनारे शाम 5 बजे से शुरू होगा और इसे एक शानदार आयोजन के रूप में देखा जा रहा है. ट्रेलर लॉन्च के लिए सिर्फ तीन दिन बाकी हैं, और पूरे शहर में जोश और उत्साह का माहौल बन चुका है. पुष्पा फ्रेंचाइजी के फैंस अगली कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और इस इवेंट से एक धमाकेदार सेलिब्रेशन की उम्मीद है. ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा, और स्टार पावर का बेहतरीन तालमेल होगा, और यह फैंस को पुष्पा 2 की अगली कड़ी का पहला नजारा देगा.

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा करते हुए, माइथ्री मूवी मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तारीख और समय के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है, "गंगा तट पर सबसे बड़े इवेंट के लिए तैयार हो जाइए ❤️‍🔥3 दिन बाकी हैं 💥💥17 नवंबर को गांधी मैदान, पटना में शाम 5 बजे से ग्रैंड #Pushpa2TheRuleTrailer लॉन्च इवेंट होगा💥💥".

गांधी मैदान में होने वाला यह इवेंट बेहद भव्य होगा, जिसमें राज्य और देश भर से हजारों फैंस हिस्सा लेंगे. गांधी मैदान, जो अपनी ऐतिहासिक अहमियत और विशाल खुली जगह के लिए प्रसिद्ध है, इस सिनेमाई जश्न के लिए एक परफेक्ट बैकड्रॉप साबित होगा. पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल द्वारा स्टारर है. इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है और म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pleasure Marriage: 15 दिन की बीवियां! इस Muslim Country में धड़ल्ले से हो रहे Mutah Nikah | Indonesia
Topics mentioned in this article