Pushpa 2 Trailer: पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अल्लू अर्जुन का एक्शन देख खड़े हुए फैंस के रोंगटे

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया गया. पुष्पा 2 के ट्रेलर का फैन्स को कब से इंतजार था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिलीज हुआ पुष्पा 2 का ट्रेलर
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया गया. पुष्पा 2 के ट्रेलर का फैन्स को कब से इंतजार था. वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस इस पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ लोग तो पुष्पा 2 के ट्रेलर को पहले भाग से भी बेहतर बता रहे हैं. आपको बता दें कि पुष्पा 2 के ट्रेलर को शाम 6:03 बजे गांधी मैदान में रिलीज किया गया. इस दौरान फिल्म अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के अलावा फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही.

पुराने अंदाज में दिखे अल्लू अर्जुन 

ट्रेलर की शुरुआत में आप अल्लू अर्जुन को उनके पुराने अंदाज में देख सकते हैं. उनकी चाल ढाल का अंदाज भी पुराना है. लेकिन इस ट्रेलर में एक्शन और मार धाड़ पहले की तुलना में ज्यादा है. ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का एक्शन अवतार देख फैन्स भी पागल हो गए हैं. वहीं ट्रेलर में कुछ दमदार डायलॉग भी हैं, जो लोगों के दिलों को जीत रहे हैं. एक डायलॉग सुनने को मिलता है, "पुष्पा, ढाई अक्षर, नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा है".

पटना में क्यों किया गया ट्रेलर लॉन्च

वैसे तो किसी भी बड़ी फिल्म का ट्रेलर मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लॉन्च किया जाता है. लेकिन पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जा रहा है. इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि जब फिल्म पुष्पा पार्ट 1 रिलीज हुई थी तब इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसमें बिहार-झारखंड का बड़ा हाथ था. ऐसे में जब फिल्म के दूसरे पार्ट के ट्रेलर रिलीज की बात सामने आई तो फिल्म मेकर्स को बिहार को इग्नोर करना ठीक नहीं लगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?