पुष्पा 2 का पूरा ट्रेलर नहीं सिर्फ इस सीन को बार-बार देख रहे लोग, आपने देखा क्या?

'पुष्पा 2: द रूल' का  हिंदी ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया था, जिसे 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है. वहीं, 'पुष्पा 2: द रूल' के हिंदी ट्रेलर पर 10 लाख 60 हजार लाइक्स आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुष्पा 2 के ट्रेलर में इस सीन ने सभी का खींचा ध्यान
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज होने के लिए बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर खड़ी है. 'पुष्पा 2: द रूल' आने वाली 5 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी. हाल ही में 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों की बेचैनी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया था. इधर, एडवांस बुकिंग में कमाई के मामले में 'पुष्पा 2: द रूल' ने सभी फिल्मों को पानी पिला दिया है. 'पुष्पा- द राइज' (2021) के हिट होने के तीन साल बाद 'पुष्पा 2: द रूल' अब बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रही है.

लोगों के बीच छाया 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर

'पुष्पा 2: द रूल' कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब आखिरकार 5 दिसंबर को रिलीज होगी. तकरीबन 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'पुष्पा 2: द रूल' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी फिल्म 'आर्य' और 'आर्य 2' से भी धमाल कर चुकी है. इधर, 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने फिल्म के हिट होने के अनुमान लगाने शुरू कर दिए थे.

'पुष्पा 2: द रूल' का  हिंदी ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया था, जिसे 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है. वहीं, 'पुष्पा 2: द रूल' के हिंदी ट्रेलर पर 10 लाख 60 हजार लाइक्स आ चुके हैं. शायद ही किसी को पता हो कि 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर में किस सीन को सबसे ज्यादा बार देखा गया है.

इस सीन पर टिकी लोगों की नजरें

'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर अपनी शुरुआत से ही धमाकेदार है, जिसमें हाथी की चिंघाड़, अंधेरी रात में घने जंगलों के बीच से ट्रकों में लाल चंदन की तस्करी और पुष्पा को नक्शे पर प्लान बनाते हुए जैसे सीन देखे गए हैं, हालांकि इन सीन में अल्लू अर्जुन का चेहरा नहीं दिखाई दिया है. वहीं, ट्रेलर में एक सीन ऐसा भी आता है, जिसमें एक मंत्री कॉल पर पूछता है कि 'यह आदमी कौन है? 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर में जंगल के रास्ते ब्लैक मनी को इधर से उधर करने के भी सीन हैं.

वहीं, अल्लू अर्जुन का एंट्री सीन फीका रहा, लेकिन ट्रेलर में सबसे ज्यादा व्यूज अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री वाले सीन को मिले हैं. बता दें, महज 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'पुष्पा: द राइज' ने 350 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और अब देखना होगा कि 500 करोड़ रुपये के बजट वाली 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कितने झंडे गाड़ती है.


 

Featured Video Of The Day
Delhi Vidhansabha Chunav 2025: Delhi के Budgetपर AAP प्रवक्ता से क्यों भिड़े Tehseen Poonawalla?