Pushpa 2 Trailer: आखिर बिहार में पुष्पा को क्यों झुकना पड़ा, सोशल मीडिया पर लिखी चौंकाने वाली पोस्ट

Pushpa 2 Trailer Launch: पुष्पा 2 का ट्रेलर बिहार के पटना के गांधी मैदान में किया गया. ट्रेलर में जमकर भीड़ टूटी. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि पुष्पा को झुकना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Trailer Launch: आखिरकार बिहार में क्यों झुका पुष्पा
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Trailer Launch: पुष्पा का फेमस डायलॉग है कि मैं झुकेगा नहीं. लेकिन पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है और बताया है कि कभी किसी के सामने नहीं झुकने वाला, पुष्पा इस बार झुक गया है. वैसे भी साउथ का ये सुपरस्टार अब पैन इंडिया स्टार बन चुका है. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि इस सुपरस्टार को झुकना पड़ा. लीजिए आपको बताए देते हैं कि ये सुपरस्टार झुका है तो बिहार की जनता के प्यार के सामने. पुष्पा 2 का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में रिलीज किया गया. पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इतनी भीड़ जुटी की पुष्पा को झुकना पड़ा. 

पुष्पा 2 ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया, पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन पहली बार आप के प्यार के लिए झुकेगा...धन्यवाद पटना. पटना के गांधी मैदान में जिस तरह की भीड़ उमड़ी उस तरह की भीड़ तो राजनैतिक रैलियों में भी नहीं जुटती. वैसे भी बिहार में साउथ की डब फिल्मों का जबरदस्त क्रेज है और एक बड़ा बाजार है. इस तरह पुष्पा ने दिखा दिया है कि दमदार एक्टिंग हो, कहानी में दम हो तो फिर भाषा या आप कहां से आते हैं, यह मायने नहीं रखता है, मायने रखता है तो सिर्फ एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल