पुष्पा 2 की रिलीज को बचे हैं चार दिन, कमा चुकी है 1000 करोड़! अब आप जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौनसी भाषा में देख पाएंगे फिल्म

Pushpa 2 The Rule OTT Release: 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही पुष्पा 2 द रूल के ओटीटी राइट्स से जुड़ा अपडेट सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स से जुड़ा अपडेट सामने आया है
नई दिल्ली:

Pushpa 2 The Rule OTT Release: पुष्पा 2 द रूल को रिलीज होने में चार दिन बचे हैं, जो की 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. खबरें हैं कि प्री थियेटरीकल रिलीज के साथ फिल्म ने 1000 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जबकि पहले दिन की ओपनिंग 100 से 200 करोड़ का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन अब रिलीज से पहले ओटीटी रिलीज का भी अपडेट सामने आया है, जिसके चलते किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किस भाषा में आप फिल्म को देख पाएंगे. इसकी जानकारी दी गई है 

स्ट्रीमिंग अपडेट्स के एक्स पेज पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया, पुष्पा 2 द रूल डिजिटल अधिकार थिएटर रिलीज़ के बाद नेटफ्लिक्स द्वारा अधिग्रहित किया गया है. तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में. इस जानकारी के बाद फैंस यह पूछ रहे हैं कि कितने दिन बाद आएगा. इसकी जानकारी सामने आएगी. 

Advertisement

बता दें कि पुष्पा 2 के मेकर्स ने मुंबई में एक खास इवेंट रखा, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट रिलीज से जुड़ी जानकारी सामने आई कि पुष्पा 2 दुनियाभर में 10 हजार स्क्रीन्स पर नहीं बल्कि 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है जो इतनी हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. 

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो गई है. वहीं पहले दिन की ओपनिंग कलेक्शन कितना होगा. अब इसके चलते फैंस की नजरें बनी हुई हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: Maharashtra में औरंगजेब की कब्र पर सियासी बहस क्यों?