Pushpa 2 The Rule box office collection day 3: सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार परफॉर्म किया और दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं किया. इसके बावजूद फिल्म की टीम के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जो कि पहली फिल्म पुष्पा: द राइज के लाइफ टाइम कलेक्शन को पार कर गई. Sacnilk.com के मुताबिक पुष्पा 2: द रूल ने अपने तीसरे दिन लगभग 383 करोड़ रुपये कमाए.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3
सैकनिल्क की मानें तो पुष्पा 2: द रूल ने 4 दिसंबर को भारत में अपने प्रीमियर के दौरान 10.65 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने अपने पहले दिन 164.5 करोड़ रुपये और अपने पहले शुक्रवार (6 दिसंबर) को 93.8 करोड़ रुपये की कमाई की. कलेक्शन में 42.89% की गिरावट के बावजूद फिल्म शुक्रवार को अच्छा कारोबार करने में सफल रही.
शनिवार (7 दिसंबर) को फिल्म ने भारत में लगभग ₹115.58 करोड़ की कमाई की जो शुक्रवार के कलेक्शन को पार करते हुए कुल ₹379.28 करोड़ की कमाई पर पहुंच गई. फिलहाल शनिवार तक के आंकड़े आ चुके हैं लेकिन फिर भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
दिन 0 + 1 ₹10.65 करोड़ + ₹164.5 करोड़ की कमाई
दिन 2 ₹93.8 करोड़
दिन 3 ₹110.58 करोड़
कुल ₹383 करोड़
पुष्पा 2: द रूल ने तोड़े रिकॉर्ड
अपने पहले दिन, पुष्पा 2: द रूल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसने एसएस राजामौली की आरआरआर को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल की और किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग की. इसने एटली की जवान को भी पीछे छोड़ते हुए हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग की. इस फिल्म ने एक ही दिन में दो भाषाओं में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पुष्पा 2: द रूल अब अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और उम्मीद है कि वीकेंड पर यह और भी रिकॉर्ड बनाएगी.