रिलीज के 20 दिन बाद डिलीट किया गया पुष्पा-2 का ये गाना, बोल्ड लिरिक्स की वजह से हो रहा था विवाद

पुष्पा-2 के इस गाने के लिरिक्स को लेकर काफी विवाद और पब्लिक के बीच दोराय हो गई थी. मामला गर्माते देख इस गाने को इंटरनेट से हटा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 का गाना किया गया डिलीट
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 का गाना दमंते पट्टुकोरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है. टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किए गए इस गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है और अल्लू अर्जुन ने गाया है. इस गाने के बोल डायरेक्टर सुकुमार ने लिखे हैं. टी-सीरीज ने इस गाने को 24 दिसंबर को रिलीज किया था. इस गाने ने अपने बोल्ड लिरिक्स और एक्साइट करने वाली टाइमिंग के लिए गाने को ऑनलाइन काफी अलग-अलग रिस्पॉन्स मिला. इस गाने में पुष्पा (अल्लू अर्जुन) और पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) के बीच एक स्ट्रेसफुल टक्कर देखने को मिलती है.

दमंते पट्टुकोरा शेखावत (अगर हिम्मत है तो पकड़के दिखा शेखावत!) और पट्टुकोंते वोडिलेस्था सिंडिकेट (अगर तुम मुझे पकड़ोगे तो मैं सिंडिकेट छोड़ दूंगा) जैसी लाइनें पुष्पा की निडर बर्ताव पर जोर देती हैं क्योंकि वह पकड़े जाने पर मजदूर के तौर पर जंगल में लौटने की कसम खाता है. इन बोल्ड लिरिक्स ने फैन्स को रोमांचित किया है और साथ ही विवाद भी शुरू किया. इस गाने के रिलीज होने से तीखी बहस छिड़ गई है. दरअसल लोग इस गाने को 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई दुखद भगदड़ की अल्लू अर्जुन की चल रही जांच से मिलाकर देखने लगे. लोगों की इस पर दो राय देखने को मिली.

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह दुनिया भर में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में खूब बढ़िया तरीके से चल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: किस तरह सेना पर भरोसा करके मनमोहन ने चुनौतियों का सामना किया