आ गया पुष्पा का दुश्मन एसपी भंवर सिंह शेखावत, 'पुष्पा 2' के सेट से सामने आई यह फोटो

'पुष्पा, पुष्पा राज...मैं झुकेगा नहीं.' यह डालॉग तो आपको याद ही होगा. यही पुष्पा जल्दी ही स्क्रीन पर लौटने वाला है, अब 'पुष्पा 2' के सेट से एक फोटो सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुष्पा 2 की बीटीएस फोटो आई सामने
नई दिल्ली:

'पुष्पा, पुष्पा राज...मैं झुकेगा नहीं.' 'पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझी क्या?' 'इस दुनिया ने आपके हाथ में पिस्तौल दिया और मेरे हाथ में कुल्हाड़ी. आप एक बार में एक गोली मारेंगे, मैं एक बार में 60 कुल्हाड़ी मारूंगा.' यह हैं वो डायलॉग जिन्होंने पुष्पा को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोकप्रियता दिलवाई. फिल्म का एक्शन, गाने और एक्टिंग सब ने फैन्स का दिल जीत लिया. अब पुष्पा 2 की तैयारियों जोरों पर हैं. इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2 द रूल' ने अपने अनूठे कॉन्सेप्ट वीडियो और पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पराज की पहली झलक के साथ सीक्वल की घोषणा करते हुए तूफान ला दिया. जबकि फैन्स और दर्शकों के बीच इस फिल्म के लिए उत्साह तेज है, मेकर्स भी इसे सबसे बड़ी एंटरटेनर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और जिसकी शूटिंग जोरों पर है. फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट के मुताबिक मेकर्स ने पुष्पा 2-द रूल के सेट से कुछ बिहाइन्ड द सीन्स फोटोज जारी किए हैं.

'पुष्पा 2' की इस पिक्चर में फहाद फासिल और मास्टर फिल्म निर्देशक सुकुमार को फिल्म के सेट पर एक सीन पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है. फहाद ने अपनी अनूठी भूमिकाओं और शानदार एक्टिंग के लिए अपार लोकप्रियता हासिल की है. खासकर के टपुष्पा: द राइजट से इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत के रूप में उनके किरदार को काफी प्यार मिला. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुष्पा 2 में अपने किरदार को फहाद आगे बढ़ाएंगे और इंटेंसिटी के साथ इसे कुछ स्टेप्स और ऊपर ले जाएंगे। अभिनेता ने हाल ही में अपने हिस्से के लिए एक विशाल और व्यापक शूट का शेड्यूल पूरा किया है.

पुष्पा भारत में सबसे बड़े ब्रांडों में से एक बन गई है. इस फिल्म के डायलॉग और गाने पॉप कल्चर बन चुके हैं जो किसी फिनोमिना से कम नहीं हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक को बड़े पैमाने पर लॉन्च किया गया जिसे पहले कभी नहीं देखा गया था. ऐसे में यह सभी भाषाओं में सबसे प्रत्याशित फिल्म है और  ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल (हिंदी) ने भी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई है. 'पुष्पा 2 द रूल' सुकुमार द्वारा निर्देशित है. इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं. फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है.

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral