Pushpa 2: पुष्पा 2 की तैयारियां जोर-शोर से, बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस आएगी नजर, सॉन्ग भी हो गए हैं तैयार

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने इस साल जमकर धमाल मचाया. फिल्म हिंदी में भी रिलीज हुई और इसने हिंदी में भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की. फिल्म को लेकर यह लेटेस्ट अपडेट्स आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुष्पा 2 की तैयारियं जोरों पर
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने इस साल जमकर धमाल मचाया. फिल्म हिंदी में भी रिलीज हुई और इसने हिंदी में भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की. फिल्म के श्रीवल्ली, सामी सामी और ऊं अंटावा जैसे सॉन्ग ने तो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई और खूब रील्स भी बनीं. इन दिनों अल्लू अर्जुन की इसी सुपरहिट फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा 2' की धूमधाम से तैयारी चल रही है. फिल्म को लेकर कई खबरें आ रही हैं, कहा जा रहा है कि जिस तरह समांथा रुथ प्रभु ने फिल्म में ऊं अंटावा स्पेशल सॉन्ग किया था, उसी तरह से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस पार्ट में धूम मचाती नजर आएंगी.

इस एक्ट्रेस का नाम दिशाा पाटनी बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 में दिशा का स्पेशल सॉन्ग हो सकता है. इस तरह वह साउथ में धमाल मचाती नजर आएंगी. यही नहीं, पुष्पा 2 को लेकर यह खबर भी आई है कि फिल्म के तीन गाने तैयार हो चुके हैं और इन्हें रिकॉर्ड कर लिया गया है. फिल्म के संगीतकार देवी श्री प्रसाद हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म के तीन गीत तैयार कर लिए हैं. इस तरह फिल्म को लेकर निर्माता जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं, और इस पार्ट को पहले की अपेक्षा ज्यादा शानदार बनाने की तैयारी में हैं. 

वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का किरदार पहले से ज्यादा इंटेंस होने वाला है. फिर पुष्पा में फाहद फासिल की एंट्री कमाल की थी और दूसरे पार्ट में वह पुष्पा की नींद उड़ाने का काम करते जरूर नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं. पुष्पा 2 के 2023 में रिलीज होने की बात है. ऐसे में लगता है कि फिल्म समय पर अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए आ ही जाएगी.

अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: 2014 से 2025 तक कुछ यूं मनाई PM Modi ने दिवाली! | Diwali Special | NDTV India