When Is Pushpa 2 Coming On OTT: पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. 5 दिसंबर को आई फिल्म ने 16 दिनों में भारत में 1004 करोड़ की कमाई हासिल कर चुकी है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1500 करोड़ पार हो गया है. इसी बीच खबरें सामने आईं कि फिल्म 9 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जिसके चलते फैंस बेहद खुश नजर आए. लेकिन अब मेकर्स ने साफ किया है कि पुष्पा 2 इस दिन रिलीज नहीं होगी. वहीं बताया है कि रिलीज के कितने दिनों के बाद वह ओटीटी पर फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे. इस खबर से फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं क्योंकि वह सिनेमाघरों के बाद घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते हैं.
पुष्पा 2 ओटीटी रिलीज | Pushpa 2 OTT Release
मैत्री मूवीज, जो पुष्पा 2 के मेकर्स हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, "#Pushpa2TheRule की OTT रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं. इस सबसे बड़े हॉलिडे सीज़न में सबसे बड़ी फ़िल्म #Pushpa2 का आनंद केवल बड़े स्क्रीन पर लें. यह 56 दिनों से पहले किसी भी OTT पर नहीं आएगी! यह #WildFirePushpa केवल दुनिया भर के सिनेमाघरों में है." इसके चलते हिसाब लगाया जाए तो 7 फरवरी 2025 के बाद फैंस ओटीटी पर पुष्पा 2 देख पाएंगे.
पुष्पा 2 हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Pushpa 2 Hindi Box Office Collection
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में पुष्पा 2 का नाम शुमार हो गया है. वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने 632.5 करोड़ की कमाई करते हुए स्त्री 2 को पछाड़ दिया है. वहीं यह ऐसा करने वाले पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं 1500 करोड़ की वर्ल्डवाइड करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म पुष्पा 2 है.
पुष्पा 2 की कहानी | Pushpa 2 Story
कहानी की बात करें तो पुष्पा 2 द रूल में पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन), जो लाल चंदन का स्मगलर है और पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) के बीच लड़ाई की कहानी देखने को मिल रही है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ने पुष्पाराज की वाइफ श्रीवल्ली का किरदार निभाया है.
पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है. वहीं फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट और लिखा है.