पुष्पा से पिटने के बाद SP ने नहीं पहनी वर्दी ? नए पोस्टर में दिखा गुंडे जैसा लुक

Pushpa 2: The Rule मेकर्स ने एक्टर फहद फासिल को बर्थडे विश करते हुए एक नया पोस्टर ही रिलीज कर डाला. पोस्टर में आपको फहद का नया लुक देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 का नया पोस्टर रिलीज
Instagram
नई दिल्ली:

फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की जबरदस्त सफलता के बाद अब 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए एक्साइटमेंट जोरों पर है. फिल्म के टीजर ने ही अपनी कहानी के बारे में एक इशारा दे दिया है जो ना केवल रोमांचक है बल्कि वादा करता है कि यह फिल्म पहली से भी ज्यादा गहराई में जाएगी. इस फिल्म को लेकर माहौल तब और सेट हो गया जब "पुष्पा पुष्पा" और "आंगारो" लॉन्च हुए. इसी लहर के बीच फिल्म की टीम ने एक्टर फहद फासिल को उनके बर्थडे पर स्पेशल गिफ्ट दिया है. उन्होंने फिल्म में उनके कैरेक्टर भगवान सिंह शेखावत IPS के नया पोस्टर रिलीज किया. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस मौके पर एक दिल से भरी नोट भी शेयर किया. इसमें उन्होंने फहद फासिल को उनके बर्थडे पर बधाई दी और उनके किरदार की वापसी का एलान किया है.

'पुष्पा: द राइज' में उनके किरदार ने क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों को खूब इंप्रेस किया था. अब फिल्म 'पुष्पा2: द रूल' में फहद फासिल फिर से भगवान सिंह शेखावत बन कर वापस आ रहे हैं. इससे ये भी पता चल रहा है कि एक बार फिर मुकाबला टक्कर का दिखने वाला है. उनके और अल्लू अर्जुन के बीच की एक्शन-पैक्ड टक्कर इस बार और भी एपिक होने का वादा करती है.

'पुष्पा2: द रूल' की वर्ल्डवाइड रिलीज की डेट 6 दिसंबर 2024 को फिक्स की गई है. यह फिल्म सुकुमार के डायरेक्शन में बनी है और मैत्रेयी फिल्म मूवी मेकर्स ने बनाई है जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक T सीरीज का है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Chirag Paswan के बिना नहीं जीतेगी NDA? समझिए पूरा गणित | Bole Bihar