Pushpa 2: पहले बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात, अब OTT पर आई तो हॉलीवुड वाले रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर दिखे ऐसे रिएक्शन

पुष्पा-2 जब थियेटर्स में आई थी तो हंगामा मचा दिया था लेकिन जब ओटीटी पर आई और इसकी पहुंच दूर-दूर तक हुई तो फिल्म को लेकर एक अलग ही सीन देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2: पहले बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात, अब OTT पर आई तो हॉलीवुड वाले रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर दिखे ऐसे रिएक्शन
अमेरिकी दर्शकों के दिमाग के ऊपर से निकल गई पुष्पा-2
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने भारतीय दर्शकों के बीच एक गजब एक्साइटमेंट पैदा की और अब जब यह फिल्म OTT पर रिलीज हो गई है तो अंतर्राष्ट्रीय फैन्स और फिल्म लवर्स भी इसके एक्शन सीन पर अपने विचार शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर आ गए हैं. जहां कुछ लोगों ने हाई-ऑक्टेन सीन्स की तारीफ की वहीं कुछ ने उनका मजाक उड़ाया और उन्हें 'फेक' कहा.

अमेरिकी दर्शकों ने पुष्पा 2 के एक्शन सीन की तारीफ की
मंगलवार (4 फरवरी) को एक एक्स यूजर ने पुष्पा 2: द रूल से एक एक्शन सीन शेयर किया जिसमें साड़ी पहने अल्लू अर्जुन पूरी ताकत से गुंडों को मार गिराते हैं. अमेरिकी दर्शकों ने इस सीन पर मिले-जुले रिएक्शन दिए.

इस सीन की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, "आप जानते हैं... अगर यह इतना शानदार दिखता है तो मुझे खराब फिजिक्स से कोई परेशानी नहीं है. बढ़िया सीन!" एक ने कमेंट किया, "अरे, हॉलीवुड कभी नहीं कर सकता!" तीसरे ने कहा, "कुछ लेटेस्ट अमेरिकी फिल्मों से बेहतर." एक ने तो मजाक में कहा, "मार्वल में इस क्रिएटिविटी की कमी रही है. उनके पास बजट है."

हर कोई इंप्रेस नहीं हुआ. कुछ लोगों ने अविश्वसनीय एक्शन का मजाक उड़ाया. एक यूजर ने मजाक में कहा, “बिना पंखों के वह इतनी ऊंचाई पर कैसे उड़ सकता है?” दूसरे ने लिखा, “क्या वह सुपरहीरो है या कुछ और?” एक ने कमेंट किया, “मुझे कुंग फू मूवीज की याद आती है जहां साइंस छुट्टी पर होती है.” एक ने लिखा, “उन्होंने लाइव-एक्शन एनीमे को बेहतरीन बनाया है!” 

Featured Video Of The Day
Brahmos Missile: भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, Lucknow में ब्रह्मोस यूनिट शुरू |NDTV India