पुष्पा 2 के मेकर्स ने रिलीज से पहले ही बचा लिए सात करोड़़ रुपये, क्या सही साबित होगी ये बचत

पुष्पा 2 इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को बिहार के पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया जाएगा. लेकिन आप जानते हैं मेकर्स ने रिलीज से पहले ही सात करोड़ रुपये बचा लिए हैं, जानें कैसे?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 के मेकर्स ने कैसे बचाए सात करोड़ रुपये?
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा सुपरहिट साबित हुई थी. पहले पार्ट के बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. 5 दिसंबर को पुष्पा 2 रिलीज होने जा रही है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पुष्पा 1 में रश्मिका मंदाना से ज्यादा सामंथा रुथ प्रभु का आइटम सॉन्ग रहा था. अब पुष्पा 2 में सामंथा को श्रीलीला ने रिप्लेस कर दिया है. श्रीलीला के साथ मेकर्स ने अपने करोड़ों रुपये बचा लिए हैं. आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं.

पुष्पा 2 के मेकर्स ने कैसे बचाए 7 करोड़

सुकुमार की फिल्म में स्पेशल सॉन्ग हमेशा अलग ही होते हैं. पुष्पा 2 के मेकर्स की पहली चॉयस श्रद्धा कपूर थीं. मगर बाद में उन्होंने श्रीलीला को चुना. श्रीलीला को मेकर्स ने उनके डांस स्किल्स की वजह से चुना है. श्रीलीला अल्लू अर्जुन का स्वैग और एनर्जी मैच कर सकती हैं. श्रीलीला की काफी फ्लॉप फिल्में आ चुकी हैं जिसकी वजह से उन्हें बहुत कम फीस मिली है. मेकर्स श्रद्धा कपूर को सॉन्ग के लिए 8 करोड़ देने को तैयार थे. फिर बाद में उन्होंने श्रीलीला को फाइनल करके उन्हें 1 करोड़ फीस दी है. जिससे उन्होंने अपने 7 करोड़ रुपये बचा लिए हैं. जबकि पुष्पा 1 में समांथा रुथ प्रभु को ऊ अंटावा सॉन्ग के लिए पांच करोड़ रुपये की फीस देने की बात कही गई थी.

बिहार के पटना में रिलीज होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर

श्रद्धा कपूर को मेकर्स इस वजह से लेने की सोच रहे थे ताकि वो हिंदी बेल्ट को रिझा सकें. अब देखना होगा कि श्रीलीला ऑडियन्स को कितना इंप्रेस कर पाती हैं साथ ही मेकर्स का पैसा बचाना फायदेमंद साबित होता है या नहीं. पुष्पा 2 की बात करें तो फिल्म में फाहद फासिल भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. उनकी और अल्लू अर्जुन की लड़ाई फिल्ममें देखने लायक होगी. पुष्पा 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. पुष्पा 2 के ट्रेलर को 17 नवंबर को बिहार के पटना के गांधी मैदान में भव्य तरीके से लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम