पुष्पा 2 की अग्नि परीक्षा क्योंकि कंगुवा और बड़े मियां छोटे मियां की तरह सिर्फ पैसे के दम पर तो नहीं चलेंगी फिल्में

पुष्पा 2 पांच दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसका बजट 500 करोड़ है. बड़े मियां छोटे मियां, इंडियन 2, गोट और कंगुवा ऐसी फिल्मों की मिसाल है जिनके बजट बड़े थे और प्रमोशन जोरदार, फिर भी नाकाम रहीं, क्या पुष्पा 2 इस अग्नि परीक्षा पर खरी उतर पाएगी?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुष्पा 2 का बड़ा बजट, क्या बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी जलवा?
नई दिल्ली:

200 करोड़, 300 करोड़, 400 करोड़, 500 करोड़...आजकल किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उसका बजट सुर्खियों में आ जाता है. फिल्म की कहानी पर इतनी बात नहीं होती, जितना ज़िक्र इनके बजट का होता है. बड़े सितारे, बड़े-बड़े सेट और महंगे वीएफएक्स के चलते फिल्में करोड़ो में बनती हैं. यहां सवाल यह पैदा होता है कि क्या पैसे से फिल्मों को कामयाब बनाया जा सकता है पिछले कुछ समय से रिलीज हो रहीं फिल्मों को देखकर तो इसका जवाब ना में ही मिलता है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड ही बड़े बजट की फिल्मों पर सवारी कर रहा है. बल्कि साउथ भी बाहुबली की कामयाबी के बाद से बिग बजट फिल्मों का दीवाना सा हो गया है. हर फिल्म का बजट बढ़ता ही जा रहा है. हीरो की फीस भी 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को कब का पार कर चुकी है.

अब एक नजर डालते हैं कुछ सुपरस्टार और 2024 की उनकी बिग बजट फिल्मों पर. साल की पहली और सबसे बड़ी कैजुअलटी अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां थी जिसका बजट 350 करोड़ रुपये था. कमल हासन की इंडियन 2 250 करोड़ रुपये. महेश बाबू की गुंटूर कारम 200 करोड़ रुपये. अजय देवगन की सिंघम अगेन 350 करोड़ रुपये. विजय की गोट 400 करोड़ रुपये. और हाल ही में चार दिन में फ्लॉप हो गई कंगुवा का बजट 300 करोड़ रुपये था.

पुष्पा 2 का ट्रेलर

Advertisement

ना तो इन फिल्मों को क्रिटिक्स की तारीफ मिली और ना ही जनता का प्यार. इन पर खूब पैसा खर्च किया गया. नामचीन सितारे भी लिए गए. लेकिन बाहरी चमक-धमक के चक्कर में फिल्में अंदर से खोखली निकलीं. इस तरह ये बॉक्स ऑफिस पर घाटे का सौदा साबित हुईं. अगर मुंज्या, स्त्री 2, भूल भुलैया 3, मंजुम्मेल बॉयज, प्रेमालु, किष्किंधा कांडम और ब्रह्मयुगम का जिक्र करें तो यह बात समझ में आ जाती है कि अगर कहानी में दम होगा तो बजट कुछ भी हो फिल्में बम्पर कमाई कर ही लेंगी. 

Advertisement

अब मोटे बजट और कमजोर कहानी की ताजा मिसाल कंगुवा को ही लें. सूर्या की फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है लेकिन फिल्म की कहानी बेहद कमजोर थी, जिस वजह से बजट का फिफ्टी परसेंट भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं वसूल पाई. बड़े बजट की 2024 की आखिरी फिल्म पुष्पा 2 है, जो 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. पुष्पा 1 जहां 200 करोड़ में बनी थी तो वहीं पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ रुपये पहुंच गया है. अब खुद को फायर कहने वाले पुष्पा की बॉक्स ऑफिस पर परीक्षा है. अब देखना यह होगा कि फिल्म पैसे के शोर शराबे में खो जाती है या कहानी की धार से चमक जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने Sambhal Violence पर दिया पहला बयान | UP News