पुष्पा 2 के किसिक गाने में डांस करने वाली श्रीलीला को लगा मां से डर! एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट तो बोलीं- मम्मी थप्पड़ मारेगी

पुष्पा 2 के बाद से श्रीलीला बहुत फेमस हो गई हैं. उनके आइटम सॉन्ग किसिक को बहुत पसंद किया जा रहा है. श्रीलीला हाल ही में अपनी मां के साथ नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 फेम श्रीलीला मां के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग भी है. इस गाने किसिक पर श्रीलीला ने डांस किया है. श्रीलीला पुष्पा 2 के बाद से और ज्यादा फेमस हो गई हैं. वो जहां भी जाती हैं पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. हाल ही में श्रीलीला अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. श्रीलीला की मां के साथ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

मम्मी थप्पड़ मारेगी

श्रीलीला और उनकी मां को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने देख लिया. उसके बाद उनका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में श्रीलीला ने कहा- मम्मी थप्पड़ मारेगी. उसके बाद हंसने लगती हैं. वीडियो में श्रीलीला शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट स्नीकर पहने हुए हैं और पोनी की हुई है. वहीं उनकी मम्मी के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है. श्रीलीला की तरह उनकी मम्मी भी बहुत स्मार्ट लग रही हैं.

Advertisement

फैंस ने किए कमेंट

श्रीलीला और उनकी मां के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों बहुत क्यूट हैं. वहीं एक ने लिखा- किस किस को लगता है श्रीलीला अपनी मां की तरह दिखती हैं. वहीं कुछ फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीलीला पुष्पा 2 के बाद वो रॉबिनहुड में एक्टर नितिन के साथ नजर आईं हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रॉबिनहुड में श्रीलीला और नितिन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है. ये एक रोमांटिक फिल्म थी. इसके बाद से श्रीलीला का बज बहुत बढ़ गया है. अब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. श्रीलीला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में फैंस को बताती रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Bulandshahr में Noida की दो महिलाओं के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म | Top News | UP News
Topics mentioned in this article