Pushpa 2 Hindi Box Office Collection Day 3: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ गदर मचा रखा है. जहां फिल्म की ओपनिंग की चर्चा ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है तो वहीं पुष्पा 2 को क्रिटिक्स और फैंस से पॉजीटिव रिव्यू मिलने के बाद लोगों के बीच फिल्म देखने की तड़प देखने को मिल रही है. इसी बीच लेटेस्ट रिलीज ने केवल साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड मूवी के फैंस का भी दिल जीत लिया है, जिसका अंदाजा फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, खबरें हैं कि पुष्पा 2 के 3 दिन दिन के हिंदी भाषा के कलेक्शन ने जहां शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं सबसे जल्दी डबल सेंचुरी यानी 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म पुष्पा 2 बन गई है.
2023 में हमने शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर पठान और जवान देखीं, जिन्होंने अपने पहले वीकेंड के कलेक्शन से फैंस को चौंका दिया था. वहीं इस फिल्म ने हिंदी लाइफटाइम कलेक्शन को स्त्री 2 ने पछाड़ दिया था. लेकिन वीकेंड कलेक्शन के नंबर्स को कोई छू नहीं पाया था. लेकिन अब अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट मचअवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के हिंदी कलेक्शन ने तीन दिनों की कमाई के साथ जवान के ओपनिंग कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है.
दरअसल, पुष्पा 2 ने 164.25 करोड़ की ओपनिंग भारत में की थी. वहीं इसमें हिंदी का कलेक्शन 70.3 करोड़ थी. जबकि दूसरे दिन 93.8 करोड़ कमाई फिल्म ने की, जिसमें हिंदी का 56.9 करोड़ कलेक्शन था. तीसरे दिन यह आंकड़ा 119.25 करोड़ रहा, जिसमें 73.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. इसके चलते जहां पुष्पा 2 ने भारत में 387.95 करोड़ की कमाई की तो वहीं हिंदी भाषा में 200.7 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया. जबकि जवान का तीन दिनों का कलेक्शन केवल 180.45 करोड़ था, जिसके चलते पुष्पा 2 ने एक और रिकॉर्ड ब्रेक कर दिा है. वहीं अब पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई 500 करोड़ का कलेक्शन करने को तैयार नजर आ रही है, जो कि रिकॉर्ड तोड़ने वाला होगा.