कंगुवा से ज्यादा है अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का स्क्रीन टाइम, सेंसर बोर्ड ने किया पास, जानें कितनी उम्र के लोग उठा पाएंगे फिल्म का मजा

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. वहीं 2024 की सबसे ज्यादा स्क्रीन टाइम वाली यह फिल्म बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2' की रिलीज को लेकर देश भर में दर्शकों का उत्साह चरम पर है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक अपडेट प्रशंसकों के साथ शेयर की है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी दी है. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “यह अ/व है.“. यह सर्टिफिकेशन दर्शाता है कि यह फिल्म 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के लिए उपयुक्त है और बच्चों के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की सलाह दी गई है.

फिल्म के पोस्टर में दमदार अभिनेता 'पुष्पा' के अपने धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह खबर जैसे ही प्रशंसकों को मिली तो उनका उत्साह काफी बढ़ गया. फिल्म आगामी 6 दिसंबर को सिनेमाघरों आएगी. इसके हर अपडेट पर 'पुष्पा' के फैंस नजरें गड़ाए बैठे हैं. फिल्म के नए अपडेट को लेकर प्रशंसकों ने अल्लू अर्जुन के पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए. एक फैन ने लिखा, "मजेदार, इंतजार था." एक अन्य ने लिखा, "सिनेमाघरों में आ रहा है पुष्पा." दूसरे ने लिखा, "सुपर अल्लू सर जी."

‘पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर हाल ही में पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ था. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रशंसकों का उत्साह देखने लायक था। लाखों की संख्या में गांधी मैदान में जुटी प्रशंसकों की भीड़ अपने 'श्रीवल्ली' और 'पुष्पा' की एक झलक पाने को बेकरार दिखी. प्रशंसकों की भीड़ में से कुछ मैदान में लगे टावर पर चढ़ गए तो कुछ जोर-जोर से अपने सुपरस्टार के लिए चिल्लाते भी नजर आए.

Advertisement

हाई-वोल्टेज एक्शन-ड्रामा में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना है. फिल्म में मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल के साथ ही अन्य शानदार सितारे भी हैं. सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत टी सीरीज ने दिया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Vijay Shah | Colonel Sophia Qureshi | India Pak Tension | Balochistan Liberation Army