जो न कर पाए बॉलीवुड के शाहरुख, सलमान और आमिर वो कर गया तेलुगु का पुष्पा

'पुष्पा 2: द रूल' ने आखिरकार कल सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के साथ शुरुआत की. यह फिल्म किसी त्योहार से कम नहीं रही, जिसे दुनिया भर में जश्न की तरह मनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 ने हिंदी में कमाए करोड़ों
नई दिल्ली:

'पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2)' ने आखिरकार कल सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के साथ शुरुआत की. यह फिल्म किसी त्योहार से कम नहीं रही, जिसे दुनिया भर में जश्न की तरह मनाया गया. सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, और हर कोने से जयकारों और तालियों की गूंज सुनाई दी. 'पुष्पा' का खुमार सड़कों से लेकर सिनेमाघरों तक हर जगह देखने को मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ रुपये (हिंदी) (Pushpa 2 Hindi Collection) की ओपनिंग करके न केवल रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि इतिहास भी रच दिया.

आज के समय में मनोरंजन उद्योग में अगर कोई अद्वितीय शक्ति है, तो वह है ‘पुष्पा 2: द रूल'. साल की सबसे बड़ी फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन से इतिहास रच दिया है. हिंदी में 72 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए, इस फिल्म ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और ऐसा मानदंड स्थापित किया जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी, यह फिल्म लंबे समय से दर्शकों की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी, और इसके रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया, और यह तो सिर्फ शुरुआत है ‘पुष्पा' के राज की.

'पुष्पा 2: द रूल' का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित है, और इसका संगीत टी-सीरीज के बैनर तले जारी किया गया है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत, सामने आया हादसे का CCTV Video