फोटो में 'पुष्पा' बना नजर आ रहा यह शख्स है मशहूर क्रिकेटर, सिर्फ मैदान में बल्ला ही नहीं बोलता, सोशल मीडिया पर भी है सेंसेशन- बताएं नाम

पुष्पा अल्लू अर्जुन की ऐसी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी थी. पुष्पा 2 के पोस्टर को भी खूब पसंद किया गया था. अब इस क्रिकेटर पर भी 'पुष्पा ' का खुमार चढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस विदेशी क्रिकेटर पर चढ़ा पुष्पा 2 का खुमार
नई दिल्ली:

'पुष्पा' के मेकर्स ने 'पुष्पा 2 द रूल' की शुरुआत की घोषणा एक वीडियो के जरिए की जिसमे पुष्पा की तलाश की जा रही है. 'पुष्पा 2: द रूल' में पुष्पराज के अनोखे नए अवतार को देखकर देशभर में एक अलग एक्साइटमेंट देखने को मिली. फिर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर एक और सबसे बड़ा धमाका हुआ. इस दिन फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया. दर्शकों ने पैन इंडिया स्टार को एक बहुत ही अलग अवतार में देखा, जो किसी की भी उम्मीद से परे था. पूरे इंटरनेट यूनिवर्स के चारों तरफ इसके बारे में लगातार चर्चा को देखते हुए, अल्लू अर्जुन के अवतार का असर फिल्म से इथर लोगों पर भी देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर तो वैसे भी पुष्पा के फैन हैं. उन्होंने इस लुक को रिक्रिएट किया है. 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर भी 'पुष्पा 2 द रूल' को लेकर बढ़ते हुए खुमार में अपना नाम जोड़ा, और उन्हें पोस्टर में उसी साड़ी, नींबू और फूलों से बनी माला पहने देखा गया. खैर, यह वास्तव में सिर्फ शुरुआत थी क्योंकि अब पुष्पा राज का क्रेज पूरे देश में फैल चुका है. छोटे बच्चों से लेकर युवा प्रशंसकों और बड़ों तक, पुष्पा को लेकर मैडनेस वास्तव में फिल्म को लेकर अलग माहौल बना रहा है. इंस्टाग्राम पर पुष्पा के फिल्टर की शुरुआत के साथ सोशल मीडिया की दुनिया में यह क्रेज और बढ़ गया.

'पुष्पा 2 द रूल' सुकुमार निर्देशित है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नजर आएंग. 'मैत्री मूवी मेकर्स' और 'मुट्टमसेट्टी मीडिया' निर्मित यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Patna Airport क्यों कहलाता है International? Civil Aviation Minister ने बताया | Monsoon Session 2025