Pushpa 2 Box Office Collection Japan: अब जापान में चलेगा 'पुष्पा 2' का जादू, बाहुबली 2 को पछाड़ेगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

भारत और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद पुष्पा-2 के साथ अब अल्लू अर्जुन जापान पहुंच रहे हैं. रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जापान में रिलीज हो रही पुष्पा-2
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' भारत में धमाल मचाने के बाद अब जापान में छाने को तैयार है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने फैंस को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्देशक सुकुमार की ब्लॉकबस्टर को जापान में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म अगले साल 16 जनवरी को जापानी थिएटर्स में उतरेगी. यह भारत में पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. रश्मिका मंदाना ने एक्स पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "कोनिचिवा, जापान और जंगल की आग ऑफिशियली ग्लोबल हो रही है... 'पुष्पा 2' 16 जनवरी को जापान में लैंड करेगी.. क्या आप तैयार हैं?"

'पुष्पा 2' लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज की भूमिका निभाई है. पहली फिल्म 'पुष्पा: द राइज' साल 2021 में आई थी. फिल्म के म्यूजिक, डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस को दर्शकों ने पसंद किया था. भारतीय फिल्मों का जापान में क्रेज बढ़ रहा है. साल 2022 में आई एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' भी जापान में रिलीज हुई थी, जिसे वहां के दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 

कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' भी जापान में रिलीज हो चुकी है. नई के साथ ही पुरानी भारतीय फिल्मों का भी जापान में जादू कायम है. साल 1995 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘मुथु' जापानी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. प्रभास, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी स्टारर ‘बाहुबली 2' भी जापानी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. एसएस राजामौली की फिल्म को जापानी दर्शकों का खूब प्यार मिला.

जापानी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की 'सालार', आमिर खान की ‘3 इडियट्स', यश की 'केजीएफ' और रजनीकांत की 'जेलर' के साथ अन्य फिल्में शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
West Bengal: बाबरी मस्जिद बनाने की बात करने वाले TMC सासंद Humayun Kabir सस्पेंड | Breaking