Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस रुल कर रही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, 8वें दिन की कमाई ने फिल्मों को छोड़ा पीछे!

Pushpa 2 Box Office Collection In 8 Days: अल्लू अर्जुन की पुष्पा बॉक्स ऑफिस को रुल कर रही है, जिसका अंदाजा 8 दिनों की कमाई से लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
नई दिल्ली:

Pushpa The Rule Part 2 Box Office Collection In 8 Days: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की मचअवेटेड रिलीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन के साथ रिकॉर्ड ब्रेक कर रहा है. पुष्पा 2 का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? पुष्पा 2 का तेलुगू बॉक्स ऑफिस कितना है? पुष्पा 2 का भारत में कलेक्शन कितना है? या पुष्पा 2 ने दुनियाभर में कितनी कमाई की है? इन सवालों के जवाब हर कोई जानना चाहता है.इसीलिए  पुष्पा 2 ने 8 दिनों में कितनी कमाई कर ली है. इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, भारत में 726 करोड़ की कमाई पुष्पा 2 ने 8 दिनों में हासिल कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1050 करोड़ पार हो गया है. 

Advertisement

8 दिनों में पुष्पा 2 ने पहले दिन 174.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 93.8 करोड़ कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि तीसरे दिन 119.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कमाई 141.05 करोड़ तक पहुंचा. पांचवे दिन 64.45 करोड़ कलेक्शन रहा. छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. तो वहीं सातवें दिन 43.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. आठवे दिन 37.9 करोड़ तक फिल्म का आंकड़ा पहुंचा. 

Advertisement

इसके साथ 8 दिनों में कलेक्शन 726.25 करोड़ रहा, जिसमें तेलुगू में 241 करोड़, हिंदी में 425.6 करोड़, तमिल में 41 करोड़, कन्नड़ में 5.35 करोड़ और मलयालम में 12.4 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है. वहीं दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने के आसार है. उम्मीद है कि इस वीकेंड 1500 करोड़ का आंकड़ा फिल्म पार कर लेगी. जबकि 500 करोड़ का बजट पहले ही फिल्म वसूल चुकी है. 

Advertisement

गौरतलब है कि पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल द्वारा अभिनीत है. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा किया गया है और इसका संगीत टी-सीरीज़ पर है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
CM Yogi On Makar Sakranti: योगी का Video देख कर क्या पूछ रहे हैं लोग | Gorakhpur | Khabron Ki Khabar