Pushpa: The Rule - Part 2 50 Days Box Office Collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी और आते ही कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. वहीं अब फिल्म को 50 दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरे हो चुके हैं. इसी बीच इसके सारे रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं. लेकिन अभी एक रिकॉर्ड का टूटना बाकी है, जो कि आमिर खान की दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा है, जो अभी टूटना बाकी है. लेकिन पुष्पा 2 की कमाई दंगल से कितनी दूर है तो हम आपको यह आंकड़ा बताने वाले हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 50वें दिन पुष्पा 2 50 लाख का कलेक्शन अपने नाम किया है. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 1230 करोड़ की हो गई है. जबकि इंडिया ग्रॉस 1466.25 करोड़ है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1850 करोड़ पार होने की खबरे हैं.
दंगल की बात करें तो आमिर खान की फिल्म 2070.3 करोड़ कमाई वर्ल्डवाइ़ड हासिल कर चुकी है. जबकि पुष्पा 2 ने भारत में कमाई के मामले में दंगल की 387.38 करोड़ के कलेक्शन को काफी पीछे छोड़ दिया है.
गौरतलब है कि कंगना रनौत की इमरजेंसी और आजाद भी पुष्पा 2 के सामने फेल हो गई हैं. राशा थड़ानी की फिल्म ने जहां 6.81 करोड़ भारत में तो वहीं 14.41 करोड़ की कमाई इमरजेंसी ने हासिल की है.
गौरतलब है कि 3 घंटे 15 मिनट की सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 द रूल 400 से 500 करोड़ के बजट में बनी है. जबकि 17 जनवरी से फिल्म में 20 मिनट की फुटेज और जोड़ी गई है. इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन जारी है.