Pushpa 2 BO Collection Day 48: सात हफ्ते बाद भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कंगना की 'इमरजेंसी' को पछाड़ा, जानें कलेक्शन

पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने दर्शकों को अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हैरान कर दिया. शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह फिल्म अपनी रिलीज के सात हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरती रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
48वें दिन भी पुष्पा 2 ने की शानदार कमाई
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Box Office Collection Day 48: पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने दर्शकों को अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हैरान कर दिया. शायद किसी ने भी यह नही सोचा होगा कि यह फिल्म अपनी रिलीज के सात हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरती रहेगी. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की दमदार जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म अब भी सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है.

48वें दिन का कलेक्शन
जैसा कि आमतौर पर देखा जाता है, किसी भी फिल्म का कलेक्शन रिलीज के कुछ हफ्तों बाद लाखों में सिमटने लगता है. पुष्पा 2 के साथ भी अब ऐसा ही देखने को मिल रहा है. शुरुआती हफ्तों में करोड़ों की कमाई करने वाली इस फिल्म का कलेक्शन अब धीरे-धीरे गिरावट की ओर है. सैकनिल्क डॉट कॉम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 48वें दिन फिल्म ने लगभग 50 लाख रुपये का कारोबार किया. यह सोमवार की कमाई से थोड़ा कम है, जो स्वाभाविक भी है क्योंकि फिल्म की रिलीज को अब डेढ़ महीने से अधिक का समय हो चुका है.

अब तक की कुल कमाई
अगर 48वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए, तो पुष्पा 2: द रूल का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब लगभग 1231 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. यह आंकड़ा भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली गिनी-चुनी फिल्मों में अपनी जगह बनाई है. आपको बता दें कि पुष्पा 2 रिलीज के सात हफ्ते बाद भी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को टक्कर दे रही है, जो हाल ही में 17 जनवरी को रिलीज हुई है. कंगना की फिल्म ने पांचवें दिन महज 81 लाख का बिजनेस किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?