Pushpa 2 Box Office Collection Day 15: तीसरे वीकेंड से पहले पुष्पा 2 का तूफान, 15 दिनों में भारत में 1000 करोड़ से है इतनी कदम

Pushpa 2 Box Office Collection Day 15: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 तीसरे वीकेंड पर अपनी कमाई का तूफान लेकर आने वाली है, जिसकी झलक 15वें दिन की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Box Office Collection Day 15 पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Box Office Collection Day 15: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 हर दिन के साथ नया रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. जहां फिल्म ने तीसरे वीकेंड से पहले 1508 करोड़ की दुनियाभर में कमाई हासिल कर ली है तो वहीं 1000 करोड़ कमाने से फिल्म कुछ ही दूर है. हालांकि 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नंबर वन का खिताब पुष्पा 2 ने कमा ही लिया है. लेकिन तीसरे वीकेंड पर यह कमाई नई ऊचाइयों को छूती हुई नजर आएगी. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 15वें दिन 17.75 करोड़ की कमाई पुष्पा 2 ने हासिल की है, जिसमें 2.75 करोड़ तेलुगू में, हिंदी में 14 करोड़, तमिल में 8 लाख, कन्नड़ में 13 लाख और मलयालम में 7 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 990.7 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड 1510 करोड़ तक जा पहुंचा है, जो कि किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. 

14 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़ के साथ पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं नौंवे दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारवे दिन 76.6 करोड़, 12वें दिन 26.95 करोड़ और 13वें दिन 24.35 करोड़ और 14वें दिन 20.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 264.9 करोड़ रहा है. 


 

Featured Video Of The Day
2 माह पहले शादी, फिर अचानक महामंडलेश्वर क्यों बनीं ममता वशिष्ठ?