Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 13 दिन में चला दी नोटों की आंधी, कमाई कई करोड़ों में

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में दुनियाभर में कोहराम मचा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Box Office Collection
Social Media
नई दिल्ली:

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2: द रूल दुनिया भर में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के लिए तैयार है. मेकर्स की मानें तो फिल्म ने 11 दिनों में 1,400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि सोमवार 16 दिसंबर को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई फिर भी इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. यह सिनेमाघरों में फिल्म के लंबे समय तक चलने के लिए एक बढ़िया इशारा है.

पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में बड़ी ही उम्मीदों के साथ रिलीज हुई. फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले. हालांकि यह सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म कर रही है. यह अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

बिजनेस ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक हिंदी वर्जन, तेलुगु वर्जन से बेहतर परफॉर्म कर रहा है. सोमवार (16 दिसंबर) को फिल्म ने कथित तौर पर भारत में 27.75 करोड़ रुपये की कमाई की जिसमें हिंदी वर्जन ने 21 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रिब्यूशन दिया. तेलुगु और तमिल वर्जन ने 5.45 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये कमाए.

ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक पुष्पा 2 का 12 दिनों का कुल कलेक्शन 929.95 करोड़ रुपये है. हिंदी वर्जन ने 573.1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया जबकि तेलुगु वर्जन ने 12 दिनों में 287.07 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.

भारत में पुष्पा 2 का डे वाइज ब्यौरा देखें (नेट):
पहला हफ्ता: 725.8 करोड़ रुपये (4 दिसंबर को पेड प्रीमियर शो सहित)
9वां दिन: 36.4 करोड़ रुपये
10वां दिन: 63.3 करोड़ रुपये
11वां दिन: 76.6 करोड़ रुपये
12वां दिन: 27.75 करोड़ रुपये
कुल: 929.85 करोड़ रुपये

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पुष्पराज के लाल चंदन सिंडिकेट पर उसके कंट्रोल के इर्द-गिर्द घूमती है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं. जगदीश प्रताप बंडारी, सुनील, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश और जगपति बाबू सपोर्टिंग रोल में थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP