Pushpa 2 Box Office Collection Day 11: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है. जहां फिल्म दुनिया भर में 1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं केवल 2 वीकेंड के साथ भारत में फिल्म का आंकड़ा 900 करोड़ पार हो गया है. वहीं इसके साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसके चलते अब इसे ब्लॉकबस्टर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और रिहा होने के बाद से फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को काफी उछाल देखने को मिला है. जबकि अब यह रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, संडे को 11वें दिन 75 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल की है. जबकि 11 दिनों में फिल्म का भारत में कलेक्शन 900.5 करोड़ हो गया है. इसमें तेलुगू में 279.35 करोड़, हिंदी में 553.1 करोड़, तमिल में 48.1 करोड़, कन्नड़ में 6.55 करोड़, मलयालम में 13.4 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि 1292 करोड़ के ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ यह इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 2024 की फिल्म बन गई है.
10 दिनों के कलेक्शन को देखें तो पहले दिन पुष्पा 2 ने 174.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 93.8 करोड़ कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि तीसरे दिन 119.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कमाई 141.05 करोड़ तक पहुंचा. पांचवे दिन 64.45 करोड़ कलेक्शन रहा. छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. तो वहीं सातवें दिन 43.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. आठवें दिन 37.45 करोड़ तक फिल्म का आंकड़ा पहुंचा. वहीं नौंवे दिन कलेक्शन 36.4 रहा है.जूबकि दसवें दिन यानी दूसरे शनिवार को 63.3 करोड़ पहुंचती हुई नजर आई थी.
गौरतलब है कि पुष्पा द राइज 2021 में रिलीज हुई थी, जिसे 200-250 करोड़ के बजट में बनाया गया था. वहीं फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले थे. जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह सफल साबित हुई थी और 360 से 393.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन फिल्म ने किया था.