Pushpa: The Rule - Part 2 Box Office Collection Day 10: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन हर दिन के साथ जंगल की आग की तरह फैलता जा रहा है. जहां पहले वीकेंड पर फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया तो वहीं वीकडेज में भी पुष्पा 2 का जलवा देखने का मिला. इतना ही नहीं फैंस के बीच अल्लू अर्जुन की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ केस में गिरफ्तारी होने पर भी पुष्पा 2 के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. वहीं शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन रिहा हो गए हैं. इसके बाद सिनेमाघरों का कलेक्शन वीकडेज से दोगुना होता दिख रहा है. इसका अंदाजा दूसरे वीकेंड यानी 10वें दिन शनिवार की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है.
दूसरे वीकेंड पर पुष्पा 2 ने कितने करोड़ कमाए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, शनिवार यानी 10वें दिन 62.3 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है, जिसके बाद भारत में आंकड़ा 824.5 करोड़ हो गया है.इसमें तेलुगू में 262.6 करोड़, हिंदी में 498.1 करोड़, तमिल में 44.9 करोड़, कन्नड़ में 5.95 करोड़ और मलयालम में 12.95 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1190 करोड़ हो गया है.
9 दिनों में पुष्पा 2 की कमाई
9 दिनों के कलेक्शन को देखें तो पहले दिन पुष्पा 2 ने 174.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 93.8 करोड़ कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि तीसरे दिन 119.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कमाई 141.05 करोड़ तक पहुंचा. पांचवे दिन 64.45 करोड़ कलेक्शन रहा. छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. तो वहीं सातवें दिन 43.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. आठवें दिन 37.45 करोड़ तक फिल्म का आंकड़ा पहुंचा. वहीं नौंवे दिन कलेक्शन 36.4 रहा है.