अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का जलवा इस समय पूरे देश में है. उनकी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का बज बना हुआ है. ये फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि उन्होंने पहले ही फिल्म की टिकट बुक करना शुरू कर दिया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब देखना होगा ये फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाती है. ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर अनुमान लगा रही है.
पुष्पा 2 पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन (Pushpa 2 Box Office Collection)
पुष्पा 2 सबसे बड़ा सीक्वल होने वाली है. ये शाहरुख खान की जवान, यश की केजीएफ चैप्टर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग से पहले दिन ही 77.16 करोड़ की कमाई कर ली है. ये फिल्म ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. पुष्पा 2 ओपनिंग डे के कलेक्शन में बाहुबली 2 और केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ देगी.
वर्ल्डवाइड कर सकती है इतना कलेक्शन
पुष्पा 2 का बज सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बना हुआ है. वहां फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी और इसने कमाई करना भी शुरू कर दिया था. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पुष्पा 2 पहले दिन वर्ल्डवाइड 250-275 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इस फिल्म को ओपनिंग वीकेंड तक के लिए चार दिन मिलने वाले हैं. रमेश बाला ने कहा, "जिस तरह से बुकिंग हो रही है उससे,पुष्पा 2 तेलुगु राज्यों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. भारत में, फिल्म 200 करोड़ रुपये कमाएगी. अगर हम ओवरसीज काउंटिंग को शामिल करें, तो पुष्पा 2 में पहले दिन 250-275 करोड़ रुपये की कमाई करने की पूरी संभावना है". अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने इस फिल्म का खूब प्रमोशन भी किया है.