Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: छह दिन में कमाए 1000 करोड़, अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस सुखा दिया सबका दम

Pushpa 2: The Rule Box Office Collection Day 6: अल्लू अर्जुन की फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उससे ऐसा लग रहा है कि ये दो हजार करोड़ से पहले कहीं रुकने नहीं वाली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Collection Worldwide Total: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर अपनी दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रही है. शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद पुष्पा 2: द रूल वीक डे में भी धीमा पड़ने का कोई इशारा नहीं दे रही है. Sacnilk.com के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस अपडेट में कहा गया है कि पुष्पा 2 ने अपने पहले मंगलवार (10 दिसंबर) तक बॉक्स ऑफिस पर ₹ 645 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अगर वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 922 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पुष्पा-2 ने पांचवे दिन करीब 90 करोड़ की कलेक्शन और इसके साथ फिल्म 1000 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई. अब आज की कलेक्शन के बाद ये फिल्म कल का सूरज 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर ही देखेगी. 

पुष्पा 2: द रूल ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिसमें सिर्फ 2 दिनों में पुष्पा: द राइज के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करना भी शामिल है. फिल्म ने सिर्फ हिंदी में ₹120 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जो पिछली किस्त के बाद हिंदी में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी अल्लू अर्जुन फिल्म बन गई है.

पुष्पा 2: द रूल, पुष्पा: द राइज की कहानी को आगे बढ़ाती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे पुष्पा राज एक दिहाड़ी मज़दूर से बड़ा होकर अब लाल चंदन की तस्करी का धंधा चलाता है. रश्मिका उसकी पत्नी श्रीवल्ली का किरदार निभाती हैं जो उसके अलग हुए परिवार के खिलाफ उसके लिए खड़ी होती है. फहाद ने पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत का रोल किया है जो पुष्पा: द राइज में अपने साथ हुए अपमान से अभी भी उबर नहीं पाया है. फिल्म पुष्पा 3: द रैम्पेज के लिए एक नई कहानी सेट करके खत्म होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kerala में Dalit बेटी का 64 बार Rape, Diary और Phone ने खोला Athlete रेप कांड! Delhi तक मची सनसनी