साउदी अरब में रिलीज करने से पहले काटा गया पुष्पा-2 का ये सीन, 19 मिनट छोटी हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म

पुष्पा-2 रिलीज हो चुकी है और दर्शकों ने इसे खुले हाथों से स्वीकार किया है. ऐसे में एक चौंकाने वाली खबर ये है कि साउदी अरब में इसका एक 19 मिनट का सीन काट दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउदी अरब में सेंसर किया गया पुष्पा-2 का ये सीन
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल अपनी रिलीज के साथ ही देशभर में चार्टबस्टर पर छा गई है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट और तारीफ की भरमार है. इसने साल की आखिरी फिल्म रिलीज के तौर पर ब्लॉकबस्टर हिट बनने की राह मजबूत की है. हालांकि यह फिल्म दुनिया भर के अलग-अलग देशों में रिलीज होगी लेकिन सऊदी अरब में इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले इसे काफी सेंसर किया गया था. सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने हिंदू देवताओं से जुड़े सीन के लिए पुष्पा 2 के अहम जात्रा सीन की काफी जांच की है.

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि फिल्म के हीरो के तौर पर दिखाई गए जाने के बावजूद अल्लू अर्जुन ने स्पेशल सीन में देवी की पोशाक पहनी थी. असल में फिल्म में हिंदू देवताओं को लेकर लोगों की भावनाएं और विचार भी चिंता का विषय थे.

इस तरह कुल मिलाकर सऊदी अरब में रिलीज होने से पहले पुष्पा 2 से जात्रा सीक्वेंस के 19 मिनट काट दिए गए हैं. साथ ही कई दूसरे कट और बातचीत भी सेंसर की गई है. इसके बाद वहां फिल्म का फाइनल रन टाइम करीब 3 घंटे और 1 मिनट होगा.

Advertisement

हालांकि फिल्म में लगाए गए इस बड़े कट ने कई दर्शकों को यह आशंका जताई है कि यह बड़ी फिल्म अपना फ्लो खो देगी. क्योंकि जात्रा सीक्वेंस क्लाइमेक्स के लिए बहुत अहम है. इसके उलट पुष्पा 2 का दर्शकों ने खुले हाथों से स्वागत किया है. सभी थिएटर हाउसफुल हैं. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कुछ राज्यों में फिल्म को दर्शकों की ज्यादा फैन फॉलोइंग और फिल्म के इर्द-गिर्द हाइप को देखते हुए फिल्म को एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को रिलीज किया गया.

Advertisement

ज्यादातर साउथ के राज्यों ने असल में फिल्म के लिए सुबह के शो रखे गए है जो सुबह लगभग 6 बजे शुरू होते हैं. फिल्म ने एक शानदार प्री-बुकिंग सेल दर्ज की है. इसने शुरुआती FDFS के लिए 60 करोड़ रुपये की कमाई की है. अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी हैं दोनों ने फिल्म में शानदार काम किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप के कुर्सी पर बैठते ही दुनिया में क्या बदलाव होगा? | NDTV India