बहुत मजाकिया हैं पुष्पा-2 के किसिक गाने वाली एक्ट्रेस, वीडियो देख आप भी कहें दूसरी जॉनी लीवर

पुष्पा 2 में स्पेशल डांस नंबर के बाद से श्रीलीला हर जगह छा गई हैं. उन्होंने एक प्रैंक वीडियो से दिखा दिया कि उनकी कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर भी कमाल का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीलीला के इस अंदाज ने जीता दिल
Social Media
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 में श्रीलीला का स्पेशल डांस नंबर देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. एक्ट्रेस ने किसिक गाने पर ऐसा डांस किया है कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. श्रीलीला अपने गाने को लेकर तो छाई रहीं साथ ही वो अपनी फिल्म रॉबिनहुड को लेकर भी चर्चा में रहीं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर नितिन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. श्रीलीला और नितिन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. एक्ट्रेस ने नितिन के साथ फिल्म के सेट पर एक मजेदार प्रैंक किया जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.


श्रीलीला ने किया प्रैंक
वीडियो में श्रीलीला नितिन के कमरे के बाहर लिखे हीरो को हीरोइन कर देती है और उसके बाद उन्हें अंदर जाकर बोलती हैं. जब नितिन बाहर आकर देखते हैं और बोर्ड से हीरो के आगे लिखे शब्द को हटा देते हैं. उसके बाद वो कहते हैं कि तुम प्रैंक कर रही थीं. प्रैंक का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. श्रीलीला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- फुल टाइम पास.

फैंस ने किए कमेंट
श्रीलीला के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डांसिंग प्रिंसेस. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या प्रैंक था. वहीं कुछ फैंस श्रीलीला के लुक की तारीफ करते नहीं रुक रहे . इस वीडियो को एक ही दिन में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. श्रीलीला और नितिन की फिल्म रॉबिनहुड की बात करें तो ये 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest