पुष्पा 2 द राइज की सक्सेस के साथ श्रीवल्ली यानी कि रश्मिका मंदाना भी खूब शाइन कर रही हैं. उनके फैंस वैसे भी उन्हें श्रीवल्ली के अवतार में देखने के लिए बेताब थे. अब फिल्म रिलीज होने के बाद सबका इंतजार खत्म हो गया है और इसी बीच अब रश्मिका मंदाना का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना बेहद यंग, इनोसेंट और क्यूट लग रही हैं. रश्मिका मंदाना के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ फैन्स को डाउट है कि ये एआई जनरेटेड वीडियो भी हो सकता है.
रश्मिका मंदाना का पहला ऑडिशन वीडियो
इंस्टाग्राम हैंडल रश्मिका माय शाइन से ये वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना रेड कलर के कुर्ते में दिख रही हैं. उनके बाल लंबे, खुले और बेहद करीने से जमे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सिर्फ एक वॉच पहनी है. बाकि लुक सिंपल ही रखा है. इस सिंपल से लुक में भी वो बहुत प्यारी लग रही हैं. इस वीडियो में रश्मिका मंदान अपने बारे में बताती हैं और उसके शायद कोई डायलॉग बोलती हैं. जिसे भूल जाने पर वो दोबारा कुछ पूछती हैं और रिपीट भी करती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस उनके पहले ऑडिशन के समय उनकी उम्र महज 19 साल थी. इस समय भी वो खासी कॉन्फिडेंट दिख रही थीं.
फैन्स बोल ये है असली फायर
रश्मिका मंदाना का ये वीडियो देखकर एक फैन ने कमेंट किया है कि ये तब भी बहुत क्यूट लगती थी. एक अन्य फैन ने लिखा कि ये असली फायर है. कुछ फैन्स को ये भी डाउट है कि ये एआई जनरेटेड वीडियो हो सकता है. क्योंकि इससे पहले भी रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हुआ था. एक फैन ने लिखा कि ये एआई जनरेटेड नहीं है तो सच में लाजवाब है.