नहीं झुकेगा पुष्पाराज... 20 मिनट के रिलोडेड वर्जन से फिर तेज हुई पुष्पा 2 की रफ्तार, अब तोड़ेगी दंगल की कमाई का रिकॉर्ड!

Pushpa 2 Reloaded Version Box Office Collection Day 44: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का रिलोडेड वर्जन बीते दिन रिलीज हो चुका है, जिसके चलते 44वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Box Office Collection Day 44: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 44
नई दिल्ली:

Pushpa: The Rule - Part 2 Box Office Collection Day 44: 5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 को रिलीज हुए 44 दिन बॉक्स ऑफिस पर बीत चुके हैं. इस बीच कई फिल्में आई और चली गई. लेकिन पुष्पा 2 अपनी पकड़ अब तक बनाए हुए नजर आई. लेकिन पिछले कुछ दिनों में फिल्म का लगातार कलेक्शन गिरते हुए दिखा. लेकिन अब मेकर्स ने 17 जनवरी को फिल्म में 20 मिनट का फुटेज और जोड़ दिया है, जिसके बाद मूवी लवर्स का एक्साइटमेंट और बढ़ता हुआ दिख रहा है. इतना ही कलेक्शन में थोड़ा ही सही लेकिन उछाल देखकर लगता है कि अब पुष्पा 2 दंगल के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन की तरफ फुल फोर्स के साथ बढ़ती हुई नजर आएगी. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 44वें दिन पुष्पा 2 ने 1 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में कलेक्शन 1225.7 करोड़ हो गया है. इसमें तेलुगू में 338.74 करोड़, हिंदी में 806.51 करोड़, तमिल में 58.53 करोड़, कन्नड़ में 7.77 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1850 करोड़ के पार हो गया है. वहीं दंगल की बात करें तो वर्ल्डवाइड आमिर खान की फिल्म का कलेक्शन 2073 करोड़ के आसपास है, जिसकी तरफ पुष्पा 2 बढ़ती दिख रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि 3 घंटे 15 मिनट की पुष्पा 2  400 से 500 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म को सुकुमार ने डायेरक्ट किया है. वहीं अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के रिलोडेड वर्जन की जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्टर ने कैप्शन में लिखा, आज से आपके लिए #Pushpa2Reloaded वर्जन लेकर आ रहा हूं. आशा है कि आप सभी को इससे नया अनुभव होगा. इसके बाद फैंस ने भी रिएक्शन देते हुए अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया था. वहीं कुछ लोगों ने पुछा था कि पुष्पा 2 ओटीटी पर कब आएगी?

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की नई तस्वीर | Breaking News | NDTV India