भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer's Protest) को लेकर हॉलीवुड की पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने हाल ही में ट्वीट किया है, जिसको लेकर वह लगातार सुर्खियों में है. रिहाना ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "हम किसानों की बात क्यों नहीं कर रहे. #FarmersProtest." रिहाना के ट्वीट पर लगातार बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. अब हाल ही में पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा (Zora Randhawa) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए जोरा रंधावा ने लिखा, "केवल इस लड़की के लिए मैं पटियाला-शाही सूट, कोका और झांझर खरीदूंगा."
जोरा रंधावा (Zora Randhawa Instagram) ने आगे लिखा, "वह केवल तुम हो रिहाना." जोरा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, रिहाना के लिए मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग ने भी भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट किया है. मिया खलीफा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट काट दिया है?!'
मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, ''पेड एक्टर्स...मुझे उम्मीद है कि पुरस्कारों के मौसम में उनकी अनदेखी कतई नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ हूं...#FarmersProtest'