नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम को लग सकता है बड़ा झटका, इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आई एंटरटेनमेंट की सुनामी

इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक पंजाबी कॉमेडी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं. इस नए कोलैब से दर्शकों में खासी एक्साइटमेंट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चौपाल पर आएंगी अमरिंदर गिल की फिल्में
Social Media
नई दिल्ली:

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! अमरिंदर गिल की नई  फिल्म मित्तरां दा चालेया ट्रक नी, एक मचअवेटेड फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है. इसने ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लिया है और 27 मार्च को पंजाबी फिल्मों के ओटीटी प्लैटफॉर्म चौपाल पर स्पेशल प्रीमियर के लिए तैयार है. शानदार कलाकारों से सजी ये फिल्म एक ट्रक ड्राइवर की कहानी पर बेस्ड है जो अपने लिए एक आइडल पार्टनर की तलाश कर रहा है जो दिल को छू लेने वाली कहानी की तरफ ले जाती है और यह तो बस शुरुआत है! चौपाल पर जल्द ही और भी बहुत कुछ नई और फैमिली एंटरटेनमेंट वाली फिल्में आने वाली हैं.

लोगों की पहली पसंद बन चुका  ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल ने पंजाबी सिनेमा की कुछ सबसे पसंदीदा ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पावरहाउस रिदम बॉयज एंटरटेनमेंट के साथ कोलैब किया है ताकि अमरिंदर गिल की शानदार फिल्मों को दुनिया भर के दर्शकों के लिए अवेलेबल करवाया जाए.

पिछले कुछ सालों से फैन्स अमरिंदर गिल की फिल्मों का OTT पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन वे अब तक अवेलेबल नहीं थीं. इस लिए चौपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रिदम बॉयज की बेहतरीन फिल्मों के लिए स्पेशल राइट्स हासिल कर लिए हैं. इससे दर्शकों को पंजाबी सिनेमा की कुछ सबसे मशहूर फिल्में देखने का मौका मिलेगा. यह कोलैब पंजाबी एंटरटेनमेंट के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है जो दुनिया भर के सिनेप्रेमियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है.

अमरिंदर गिल और करज गिल का शुरू किए रिदम बॉयज एंटरटेनमेंट ने लेटेस्ट पंजाबी सिनेमा को आकार देने में एक अहम रोल निभाया है.

Featured Video Of The Day
Delhi में AQI 400 पार! CPCB डेटा: स्मॉग ने घेरा, खांसी-जलन शुरू | Delhi Weather | Delhi Pollution