पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सिमर खैरा धीरे धीरे अपनी पहचान बना रहे हैं. पंजाबी फिल्म वेखी जा छेड़ी ना में नजर आने वाले सिमर खैरा जल्द निर्माता गुरमीत साजन जी और सह-निर्माता बागी संधू रुरका कलां यू.के. द्वारा प्रोड्यूस की गई साहिब जिनां दियां मन्ने में दिखाई देंगे. विजेता फिल्म निर्माण के तहत जल्द ही सिनेमाघरों में साहिब जिनां दियां मन्ने रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक मंजीत सिंह टोनी और गुरुमीत साजन हैं.
साहिब जिनां दियां मन्ने में लीड रोल में सिमर खैरा और एक्ट्रेस मोलिना सोढ़ी हैं. जबकि साथ सहायक कलाकार निर्मल ऋषि, गुरुमीत साजन, महाबीर भुल्लर, संजू सोलंकी, नीतू पंढेर, परमिंदर गिल, मेघा शर्मा, मंजीत मणि, हरगुन संधू (बाल कलाकार), नीता तुम्बरभान हैं.
आपको बता दें कि सिमर खैरा का पूरा नाम सिमरनजीत सिंह खैरा है. उन्होंने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने साल 2014 में "मध्य प्रदेश" बेस्ट फिजिक का खिताब जीता और पीटीसी पंजाबी "मिस्टर" में भाग लिया. वह साल 2015 में कलर्स पर बहू बेगम, जीटीवी पर हैवान, क्राइम पेट्रोल, वेब सीरीज़, सोनी पर विघ्नहर्ता गणेश जैसे कई भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है.