पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं. दिलजीत दोसांझ एक जबरदस्त सिंगर तो हैं ही, साथ ही वह बेहतरीन एक्टर भी हैं. इस बार को वह हर बार साबित कर देते हैं. अब दिलजीत दोसांझ को जन्मदिन के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amrinder Singh) ने बधाई दी है. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amrinder Singh Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दिलजीत दोसांझ को उनके जन्मदिन पर ढ़ेरों बधाइयां. वाहेगुरु जी आपको लंबे, स्वस्थ और खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दें." अमरिंदर सिंह के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 में हुआ था. उन्होंने अपनी गायकी से ना सिर्फ पंजाबी सिनेमा में धमाल मचाया, बल्कि बॉलीवुड में भी बहुत प्रसिद्धि हासिल की. दिलजीत दोसांझ ने 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में दिलजीत ने क्रिटिक्स के दिलों को भी जीत लिया था. 2019 में दिलजीत की दो फिल्में रिलीज हुईं, जिनका नाम था, 'अर्जुन पटियाला' और 'गुड न्यूज.' दोनों ही फिल्में फैन्स को काफी पसंद आईं.