सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संग फिल्म कुली के सेट पर बड़ा हादसा हुआ था. एक फाइट सीन के दौरान पुनीत इस्सर से उनके पेट में असली में घूसा लग गया था, जिसके बाद बिग बी सेट पर ही बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद से अमिताभ को शारीरिक रूप से कई तकलीफें झेलनी पड़ीं. इस हादसे में बिग बी की हालत बहुत सीरियस हो गई थी और उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. अब अपने हालिया इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने इस गंभीर हादसे पर शॉकिंग खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे बंद होने लगे थे.
'मुझे जान से मारने की धमकी दी'
पुनीत इस्सर ने बताया, 'किसी ने मुझसे कहा कि मुझे अमिताभ बच्चन को मारने के पैसे मिले है, मुझे जान से मारने धमकियां मिली, मुझे कई प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया, उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठे कुछ स्टार लोग झूठ छाप रहे थे, किसी ने लिखा कि पुनीत इस्सर दावा करते हैं कि वे ट्रेन से भी तेज दौड़ सकते हैं, तो लोग जो चाहें बोल रहे थे'. एक्टर ने आगे बताया, 'लोग मुझे घर पर बुलाते थे कि हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे, हम तुम्हें मार देंगे, मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया, यह बस हुआ, यह एक दुर्घटना थी'.
'मेरे रोल बदल दिए'
जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उन्हें उस समय दूसरे प्रोजेक्ट से भी निकाल दिया गया था, तो उन्होंने कहा, 'लोग मुझसे दूर रहना चाहते थे, किसी को दुख पहुंचाया है, हमारी फिल्म के स्टार को बुरा लग सकता है, खबर आग की तरह फैलती है, इसलिए इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया कि वह मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं, वह बहुत मजबूत हैं, वह लोगों को बहुत दुख पहुंचा सकते हैं, चलो उन्हें खलनायक की भूमिका में नहीं बल्कि दोस्त की भूमिका में कास्ट करते हैं, ऐसी बातें होती रहती थीं'.
7-8 फिल्मों से निकाला गया
पुनीत ने आगे बताया कि उन्हें 7-8 फिल्मों से निकाल दिया गया और उनके पास कोई काम नहीं था, लेकिन फिर भी उन्हें अपना गुजारा करना था, उन्होंने याद किया कि 1982-1988 तक, जब तक उन्हें महाभारत में दुर्योधन के रूप में कास्ट नहीं किया गया था, तब तक वे छोटी फिल्में करते थे, स्पीच क्लासेस चलाते थे और लोगों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देते थे. बता दें, यह हादसा बेंगलुरु में 1982 में कुली के सेट पर हुआ था और बिग बी की गंभीर हालात के चलते उन्हें बेंगुलरु से मुंबई में अस्पताल में लाया गया था.