पल्प फिक्शन के किंग वेद प्रकाश शर्मा के उपन्यास अब बड़े परदे पर, दहेज में रिवॉल्वर और शाकाहारी खंजर समेत 8 किताबों पर बनेंगी फिल्में

भारतीय पल्प फिक्शन के मशहूर लेखक वेद प्रकाश शर्मा के मशहूर थ्रिलर्स बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. वेद प्रकाश शर्मा को एक नया सिनेमाई जीवन मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पल्प फिक्शन राइटर वेद प्रकाश शर्मा की आठ किताबों पर बनेगी फिल्में
नई दिल्ली:

भारतीय पल्प फिक्शन के मशहूर लेखक वेद प्रकाश शर्मा के मशहूर थ्रिलर्स बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. वेद प्रकाश शर्मा को एक नया सिनेमाई जीवन मिला है. ऑलमाइटी मोशन पिक्चर ने उनके आठ सबसे मशहूर उपन्यासों को परदे पर लाने का फैसला किया है. अलमाइटी मोशन पिक्चर ने दिग्गज लेखक वेद प्रकाश शर्मा के आठ ब्लॉकबस्टर उपन्यासों के ऑडियो-विजुअल अधिकार हासिल कर लिए हैं. कई पीढ़ियों तक पाठकों की संख्या और करोड़ों प्रतियों की बिक्री के प्रकाशन रिकॉर्ड के साथ, वेद प्रकाश शर्मा की कहानियों ने रोमांच, ड्रामा और सामूहिक अपील के अपने अनूठे मिश्रण से लाखों लोगों को आकर्षित किया है.

वेद प्रकाश शर्मा की जिन किताबों के राइट्स खरीदे गए हैं उनमें सुपरस्टार, पैंतरा, दहेज में रिवॉल्वर, जादू भरा जाल और कल्ट ट्रिलॉजी- कातिल हो तो ऐसा, शाकाहारी खंजर, मदारी के साथ-साथ नसीब मेरा दुश्मन शामिल हैं. अपनी मनोरंजक कहानियों और अविस्मरणीय किरदारों के लिए मशहूर ये किताबें अब सिनेमाई रूपांतरणों के जरिए स्क्रीन पर नई जिंदगी पाने के लिए तैयार हैं.

अलमाइटी मोशन पिक्चर की संस्थापक प्रभलीन संधू ने कहा कि यह सिर्फ एक अधिग्रहण नहीं है. यह एक श्रद्धांजलि है. वेद प्रकाश शर्मा भारत के अब तक के सबसे प्रतिष्ठित किस्सागो में से एक हैं. उनकी कहानियों ने हमारे देश में लोकप्रिय साहित्य को आकार दिया है. उन्हें स्क्रीन पर लाना एक सपना और जिम्मेदारी दोनों हैं. हम इस विरासत को हमें सौंपने के लिए शगुन शर्मा और मधु शर्मा के आभारी हैं.'

तुलसी पेपर बुक्स की सह-संस्थापक शगुन शर्मा ने कहा, 'यह हमारे परिवार और मेरे पिता के काम के फैन्स के लिए भावनात्मक क्षण है. उनकी कहानियों को सिनेमा के जरिए नया रूप पाते देखना उनकी विरासत का जश्न मनाने जैसा है. अलमाइटी मोशन पिक्चर के साथ मिलकर काम करना सुनिश्चित करता है कि इन रूपांतरणों को रचनात्मकता और देखभाल के साथ संभाला जाएगा.'

Featured Video Of The Day
धरती का सबसे ताकतवर तूफान! Tabahi Machane Nikla Super Typhoon Ragasa! Hong Kong-China Red Alert!