पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की वेडिंग लोकेशन का हुआ खुलासा, मुंबई में नहीं होगी एक भी रस्म या पार्टी

पुल्कित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था. अब जब फाइनली अनाउंसमेंट हो चुकी है तो हर कोई शादी की डिटेल्स खंगाल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुल्कित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द कर रहे हैं शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का एक और कपल इस महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. फैन्स और फॉलोअर्स को सरप्राइज करते हुए पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने खुद मार्च के महीने में शादी करने की अनाउंसमेंट की. दोनों एक्टर्स के फैन्स एक्साइटेड हो गए क्योंकि वे आखिरकार अपने रिश्ते को दूसरे लेवल पर लेकर जा रहे हैं. पुलकित और कृति कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह असल में उनके लिए एक मजेदार शादी होने वाली है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति और पुलकित जो दोनों दिल्ली से हैं मानेसर में आईटीसी ग्रैंड में शादी करेंगे. पुलकित और कृति के परिवार उनकी शादी में शामिल होने के लिए बेहद खुश हैं और यह एक इंटिमेट सेरेमनी होने वाली है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पुलकित और कृति मुंबई में शादी का रिसेप्शन नहीं करेंगे और दिल्ली में केवल तीन सेरेमनी मेहंदी-हल्दी, संगीत और शादी करेंगे.

खबर यह भी है कि इंडस्ट्री से बहुत कम लोग शादी का हिस्सा बनने वाले हैं और मेहमानों की लिस्ट में फुकरे की स्टार कास्ट जरूर है. ऋचा चड्ढा, जो अली फज़ल के साथ अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं, भी शादी का हिस्सा होंगी और होने वाली मां इस जश्न में शामिल होने के लिए बस दिन गिन रही हैं.

पुलकित सम्राट कई सालों से बॉलीवुड में हैं उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. एक साल के अंदर ही उन्होंने अपनी पहली पत्नी श्वेता रोहिरा से तलाक ले लिया. श्वेता सलमान खान की राखी बहन थीं तलाक के बाद लड़की ने खान परिवार से भी अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए और वह शायद ही कभी उनके फैमिली गैदरिंग में शामिल होती दिखीं. वहीं पुलकित ने खुद को संभाला और बॉलीवुड में अपना काम जारी रखा. आज वह फुकरे से अपनी पहचान बना चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 का पहला चरण, कौन मारेगा बाजी? | Mokama Murder Case | Anant Singh