पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी के वेन्यू की तस्वीरें देखकर चकरा जाएगा दिमाग, 28 हजार रुपये है बेसिक रूम का किराया

पुलकित सम्राट जिनकी शादी पहले श्वेता रोहिरा से हुई थी काफी समय से कृति खरबंदा को डेट कर रहे थे. अब फाइनली दोनों शादी करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
नई दिल्ली:

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी इस हफ्ते होने वाली है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सालों से डेटिंग कर रहे इस कपल की शादी दिल्ली एनसीआर में स्थित आईटीसी ग्रैंड में होने वाली है. बताया जा रहा है कि पुलकित और कृति 15 मार्च को खूबसूरत होटल में एक ग्रैंड शादी करने वाले हैं. उनकी शादी से पहले की रस्मों की शुरुआत  13 मार्च से होने की उम्मीद है.

पुलकित और कृति की शादी के होटल की इनसाइड फोटोज

12 लाख वर्ग मीटर में फैला हेरिटेज होटल अरावली रेंज के बीच स्थित है और नई दिल्ली से केवल थोड़ी ही दूरी पर है. पुलकित और कृति की शादी के होटल में चार प्रेसिडेंशियल विला और 100 सुइट्स हैं जिनमें से कुछ में एक सेमी-प्राइवेट पूल, एक वॉक-इन क्लोसेट और/या एक छत है. Makemytrip.com के मुताबिक कमरों की कीमत ₹28,000 प्लस टैक्स से शुरू होती है. प्रेजिडेंशियल विला में एक पूल और एक जकूज़ी है और यहां की सजावट मौर्य, चोल, मुगल और मराठा राजवंशों से इंस्पायर्ड लगती है. मास्टर बाथरूम में सौना और स्टीम क्यूबिकल के साथ-साथ एक निजी बटलर और शेफ विला के कुछ दूसरे मेन अट्रैक्शन हैं. चारों ओर से हरी-भरी हरियाली से घिरी इस प्रॉपर्टी में कई बेहतरीन रेस्त्रां और सेलिब्रेशन-पार्टीज के लिए आलीशान इनडोर और आउटडोर जगहें हैं.

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी के बारे में और डिटेल्स

पुलकित सम्राट जिनकी शादी पहले श्वेता रोहिरा से हुई थी ने कृति के साथ वीरे की वेडिंग, तैश और पागलपंती जैसी फिल्मों में काम किया है. पुलकित और कृति दोनों का जन्म दिल्ली में हुआ था और उनके परिवार एनसीआर में रहते हैं. दिल्ली-एनसीआर में उनकी शादी से पहले एक्टर्स के मुंबई वाले घर को सजाया गया था और खूबसूरत फेयरी लाइट्स से रौशन किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Floods: पंजाब के अजनाला में बाढ़ का कहर, Ground Report से समझिए ताजा हालात | Weather Update