सलमान खान की राखी सिस्टर को तलाक देने के बाद पुलकित सम्राट करेंगे दूसरी शादी, सामने आया वेडिंग कार्ड

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 13 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी का कार्ड वायरल
नई दिल्ली:

2024 में शादी के बंधन में बंधने वाले एक्टर्स की लिस्ट में एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का नाम जुड़ गया है. दरअसल, खबरों की मानें तो कपल के वेडिंग कार्ड की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. कार्ड में सेव द डेट लिखा हुआ है. वहीं वेडिंग कार्ड में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट का एक मनमोहक चित्रण देखने को मिला है, जो अपने पालतू जानवरों - बीगल और हस्की - के साथ समुद्र तट के किनारे अपने घर पर एक शांत क्षण का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं.

शादी के कार्ड में लिखा था, "अपने स्कवॉड के साथ जश्न मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. लव, पुलकित और कृति." खबरों की मानें तो 13 मार्च 2024 को कपल शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने वेलेंटाइन पोस्ट के साथ मार्च वेडिंग की हिंट दी थी, जिसके साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. 

गौरतलब है कि जनवरी 30 को पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने अपने रोका सेरेमनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें रॉयल ब्लू सूट में अनारकली में और पुलकित सम्राट प्रिंटेड कुर्ता में नजर आए थे. वहीं कपल को फैंस और सेलेब्स ने बधाई दी थी.

पुलकित सम्राट की बात करें तो एक्टर ने साल 2014 में सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी. जबकि सालभर यानी 2015 में कपल का तलाक हो गया था. 

Featured Video Of The Day
Youtuber Elvish Yadav के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही Police